Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक स्क्रीन पर दो ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल, Android फोन की ये सेटिंग आएगी आपके काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिन बना सकती है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हुए बहुत कम यूजर्स को मिनी विंडो सेटिंग की जानकारी होती है। एंड्रॉइड फोन की इस सेटिंग की मदद से यूजर एक समय पर एक ही स्क्रीन पर मेन ऐप को ओपन कर दूसरे काम कर सकता है। होम स्क्रीन पर ऐप को मिनी विंडो पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    एक स्क्रीन पर दो ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार स्मार्टफोन यूजर को एक समय पर एक से ज्यादा ऐप्स इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, एक समय पर एक से ज्यादा ऐप्स को इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन रिसेंट ऐप्स से फोन की परफोर्मेंस स्लो हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, एक ऐप से दूसरे ऐप पर स्विच करना मतलब पिछले ऐप को बैक करना। कैसा हो अगर एक समय पर एक ही स्क्रीन पर मेन ऐप के साथ दूसरे काम भी किए जा सकें। अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना मुमकिन हो सकता है।

    एंड्रॉइड फोन की कौन-सी सेटिंग आएगी काम

    एंड्रॉइड फोन की एक खास सेटिंग के साथ एक समय पर मेन ऐप के साथ फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।दरअसल, हम यहां स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग की बात कर रहे हैं।

    एंड्रॉइड फोन में मिलने वाली इस सेटिंग का का इस्तेमाल आप भी अपनी जरूरत के समय कर सकते हैं।

    क्या है स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग

    स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग के साथ फोन का मेन ऐप होम स्क्रीन पर एक छोटी विंडो के साथ ओपन होता है। इस छोटी विंडो पर ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, बिना बैक बटन पर प्रेस किए फोन पर दूसरे कामों को भी किया जा सकता है।

    स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग को ऐसे करें इस्तेमाल

    • स्मार्टफोन की मिनी विंडो ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन में मेन ऐप को ओपन करना होगा।
    • अब फोन के इस ऐप को रिसेंट ऐप्स में रन होने के लिए बैक करना होगा।
    • रिसेंट ऐप्स से ऐप के टॉप कॉर्नर पर दो डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां mini window का ऑप्शन नजर आने पर इस ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही मेन ऐप को होम पेज पर एक छोटी से विंडो में देख सकते हैं।

    फोन में दूसरे कामों को करते हुए इस स्क्रीन को हाथ से ड्रैग कर होम पेज पर कहीं भी सेट कर सकते हैं।