Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार में कैसे अपडेट करें ‘Head of the Family’? इन स्टेप्स को फॉलो कर जल्दी हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 05:17 PM (IST)

    आधार भारतीयों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। हाल ही में UIDAI ने एड्रेस को अपडेट करने का नया तरीका पेश किया है जिसमें आप हैड ऑफ द फैमिली की अुनमति से इसे अपडेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि HOF के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता हैं।

    Hero Image
    Process to apply for Head of the family in Aadhaar

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट की तरह काम करता है। यह हमारे लिए आईडी कार्ड की तरह काम करने के साथ बैंक या सरकारी कामों के लिए भी जरूरी हो जाता है। इसके अलावा UIDAI कुछ सुविधाएं देती है, जिसकी मदद से अगर आपका एड्रेस बदल जाएं तो आप इसे अपडेट करा सकते हैं। ऐसे में अगर प्रमाण के तौर पर आपके पास कोई एड्रेस प्रुफ नहीं है तो संस्थान ने एक तरीका पेश किया है। UIDAI ने हैड ऑफ द फैमिली की अनुमति से आधार कार्ड में पते को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए रेसिडेंस-फ्रेंडली सुविधा शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे मददगार होगी सुविधा?

    आधार में HOF-आधारित ऑनलाइन एड्रेस अपडेट का उद्देश्य किसी व्यक्ति के रिश्तेदारों की मदद करना है, जिनके पास अपने स्वयं के नाम पर जरूरी दस्तावेज नहीं हैं। इसमें व्यक्ति के बच्चे, पति या पत्नी, माता-पिता, आदि, अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट कर सकते हैं।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    अगर आपकी उम्र 18 से अधिक है और आप आधार कार्ड धारक है तो इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और परिवार के सदस्यों को अपना एड्रेस प्रदान करके HOF बन सकता है। UIDAI द्वारा किसी वैध एड्रेस प्रूफ का उपयोग करने के साथ-साथ यह विकल्प पते को अपडेट करने के लिए भी उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- Reliance Jio ने ग्वालियर और जबलपुर में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड

    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    आवेदक का नाम, HOF का नाम, और उनके रिश्ते की प्रकृति बताते हुए, राशन कार्ड, मार्कशीट, विवाह प्रमाण पत्र, पासपोर्ट इत्यादि जैसे संबंध दस्तावेजों का प्रमाण जमा करके अपडेट अब पूरा किया जा सकता है। इसके बाद HOF, आवेदक के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी के माध्यम से अपडेट को प्रमाणित करेगा।संबंध दस्तावेज के प्रमाण के अभाव में, UIDAI निवासी UIDAI द्वारा आवश्यक फॉर्मेट में HOF द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन प्रस्तुत करने की अनुमति देता है।

    आधार में ऐसे ऑनलाइनअपडेट कर सकते हैं HOF

    • सबसे पहले माई आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं।
    • फिर, अपडेट एड्रेस टैब पर जाएं।
    • HOF के लिए वैध आधार संख्या दर्ज करें। बता दें कि HOF की गोपनीयता की रक्षा के लिए स्क्रीन पर कोई अन्य आधार विवरण प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।
    • HOF के आधार नंबर के सफलतापूर्वक वेरिफाई होने के बाद संबंध दस्तावेज का प्रमाण अपलोड करें।
    • अब 50 रुपये के सफल लेनदेन के बाद आपको एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) दी जाएगी>
    • इसके अलावा HOF को पते के अनुरोध के बारे में SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
    • अगर HOF अनुरोध को स्वीकार करता है और नोटिफिकेशन मिलने के 30 दिनों के भीतर My Aadhar पोर्टल में साइन इन करके अनुमोदन व्यक्त करता है, तो अनुरोध को आगे बढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एयरटेल ने हिसार और रोहतक में शुरू की Airtel 5G Plus की सर्विस, मिलेगी धमाकेदार इंटरनेट स्पीड