Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तरीकों से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना होगा आसान

    इन टिप्स के जरिए आप स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 11 Sep 2017 01:36 PM (IST)
    इन तरीकों से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना होगा आसान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टाइपिंग करना काफी आसान है। लेकिन अगर बात हिंदी टाइपिंग की हो तो कईं यूजर्स को इसमें परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदी के कई फॉन्ट्स उपलब्ध हैं। हिंदी को कई अलग-अलग तरीके से टाइप किया जा सकता है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप स्मार्टफोन और कंप्यूटर में आसानी से हिंदी टाइप कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन एप्स हैं मौजूद:

    गूगल प्ले या एप्पल स्टोर पर कई ऐसी एप्स मौजूद हैं जिनसे हिंदी टाइपिंग करना बेहद आसान है। यह सभी एप्स फ्री में डाउनलोड की जा सकती हैं। इन एप्स को फोन में इन्स्टॉल करके इनमें दिए गए की-बोर्ड का यूज करना होता है। यहां यूजर्स हिंदी में टाइप कर पाएंगे। आपको बता दें कि कई एप्स में हिंदी टाइपिंग फीचर इन-बिल्ट होता है। इनमें से कुछ एप्स Google Indic Keyboard, Hindi Keyboard, Asan Hindi Keyboard हैं।

    कम्प्यूटर पर कैसे करें हिंदी टाइपिंग:

    कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग करने के लिए दो की-बोर्ड होते हैं। एक रेमिंगटन और दूसरा फॉनेटिक। इन्हें आपको कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होता है। रेमिंगटन को क्रुतिदेव और फॉनेटिक को मंगल के नाम से जाना जाता है।

    फोन्ट ऐसे करें इन्स्टॉल:

    सबसे पहले गूगल पर जाकर क्रुतिदेव और मंगल फॉन्ट को डाउनलोड करें। इसके बाद Control Panel में जाकर Fonts पर क्लिक करें। यहां से आप इन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं।

    कैसे करें सेटिंग चेंज:

    ज्यादातर कंप्यूटर्स में मंगल फॉन्ट बाय डिफॉल्ट (by default) दिया होता है। इसे लेंग्वेज सेटिंग में जाकर सेलेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए आपको Control Panel में जाना होगा। फिर Regional and Language में जाकर Keyboards and Languages पर क्लिक करें। इसके बाद Change Keyboards और फिर Add पर क्लिक करें। अब हिंदी Hindi पर क्लिक कर Devanagari सेलेक्ट करें।

    नोट: टाइप करने के लिए आपको यह पता होना आवश्यक है की कौन सा बटन किस शब्द को टाइप करता है। इसके लिए आप गूगल से फॉन्ट चार्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    प्रिंटर लेने जा रहे हैं तो जरुर रखें इन 8 बातों का ध्यान, होगा फायदे का सौदा

    एंड्रॉयड फोन में मालवेयर है या नहीं, पता कर इस तरह करें डिलीट

    कार चार्जर से फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां