Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदा है नया Smartphone तो पुराने Android फोन से ऐसे करें कॉन्टेक्ट डिटेल्स ट्रांसफर, सेकंडों में हो जाएगा काम

    How To Transfer Contact Details From Old To New Android Smartphone एक नया स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही यूजर को पुराने डिवाइस की जरूरत महसूस नहीं होती। हालांकि नया स्मार्टफोन भी किसी काम का नहीं होता जब तक उसमें पुराने फोन में सेव्ड डेटा को ट्रांसफर न कर लिया जाए। हर यूजर को जानकारी होनी चाहिए कि पुराने स्मार्टफोन से नए डिवाइस में डेटा कैसे ट्रांसकर कर सकते हैं।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 02 Jul 2023 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    How To Transfer Contact Details From Old To New Android Smartphone

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक स्मार्टफोन यूजर के लिए उसका स्मार्टफोन एक कीमती डिवाइस होता है। यहां कीमती होने का मतलब महंगे स्मार्टफोन से नहीं है। स्मार्टफोन महंगा हो या सस्ता हर दूसरे यूजर के डिवाइस में यूजर की बैकिंग और प्राइवेट जानाकारियां इन्स्टॉल्ड होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद ही पुराने डिवाइस की जरूरत उसके सेव डेटा के वजह से बनी ही रहती है। हर यूजर एक नया स्मार्टफोन खरीदता ही है।

    ऐसे में पुराने डिवाइस के जरूरी डेटा को नए स्मार्टफोन में कैसे ट्रांसफर किया जाए, इसकी जानकारी होनी ही चाहिए। इस आर्टिकल में पुराने डिवाइस के कॉन्टेक्ट डिटेल्स को नए डिवाइस में ट्रांसफर करने की आसान ट्रिक ही बताने जा रहे हैं-

    Android Phone से नए फोन में कैसे करें कॉन्टेक्ट्स ट्रांसफर?

    • सबसे पहले पुराने एंड्रॉइड डिवाइस के सेटिंग ऐप पर आना होगा।
    • सेटिंग ऐप पर अकाउंट्स ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां उस गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा, जिसका इस्तेमाल आप नए स्मार्टफोन में करना चाहते हैं।
    • अब अकाउंट सिंक या सिंक अकाउंट बटन के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • नए पेज पर नजर आ रहे ऑप्शन से कॉन्टेक्ट के ऑप्शन का टोगल ऑन करना होगा।
    • टॉगल ऑन करने के साथ ही कॉन्टेक्ट्स डिटेल्स को आसानी से नए डिवाइस पर पाया जा सकेगा।
    • नए डिवाइस का इस्तेमाल शुरू करने से पहले पुराने गूगल अकाउंट को लॉग-इन करना होगा।
    • गूगल अकाउंट लॉग-इन करने के साथ ही नए डिवाइस पर कॉन्टेक्स्ट डिटेल्स को सिंक करना होगा।
    • ऐसा करने के साथ ही पुराने डिवाइस में सेव किए गए सारे कॉन्टेक्ट डिटेल्स को नए स्मार्टफोन में पाया जा सकेगा।

    कैसे करती है ये ट्रिक काम?

    दरअसल यूजर की डिटेल्स गूगल अकाउंट में सेव्ड रहती हैं। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने की बात हो या किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करने की बात हो, दोनों ही स्थितियों में गूगल अकाउंट का सेव्ड डेटा किसी भी डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है।