Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Messages पर वक्त-बेवक्त आने वाले मैसेज से नहीं होंगे परेशान, ऐसे साइलेंट करें कन्वर्सेशन

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 05:30 PM (IST)

    एंड्रॉइड फोन यूजर के डिवाइस में गूगल की ओर मैसेज की सुविधा मिलती है। क्या गूगल मैसेज पर वक्त-बेवक्त आने वाले मैसेज आपके भी काम में खलल बनते हैं। अगर हां ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। गूगल मैसेज पर चैट के मैसेज नोटिफिकेशन को साइलेंट किया जा सकता है। गूगल मैसेज पर किसी खास इंडिविजुअल या ग्रुप के लिए इस सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।

    Hero Image
    Google Message पर वक्त-बेवक्त आने वाले मैसेज से नहीं होंगे परेशान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड फोन यूजर के डिवाइस में गूगल की ओर मैसेज की सुविधा मिलती है। क्या गूगल मैसेज पर वक्त-बेवक्त आने वाले मैसेज आपके भी काम में खलल बनते हैं। अगर हां, ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल मैसेज पर मिलती है एक खास सुविधा

    क्या आप जानते हैं, गूगल मैसेज पर चैट के मैसेज नोटिफिकेशन को साइलेंट किया जा सकता है। जी हां, गूगल मैसेज पर किसी खास इंडिविजुअल या ग्रुप के लिए इस सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।

    मैसेज नोटिफिकेशन साइलेंट करने के साथ ही आपको इस चैट के नए मैसेज आने पर किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

    गूगल मैसेज पर ऐसे करें कन्वर्सेशन साइलेंट

    • सबसे पहले गूगल मैसेज को ओपन करना होगा।अब जिस कॉन्टैक्ट के लिए सेटिंग इनेबल करना चाहते हैं, उसे Start Chat सर्च करना होगा।
    • अब चैट पेज पर टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • अब Details पर क्लिक करना होगा।
    • अब Notification पर टैप करना होगा।
    • अब Allow Notification के नीचे Set As Silent का ऑप्शन नजर आएगा।
    • Set As Silent ऑप्शन के ठीक साथ में टॉगल ऑन करना होगा।

    आप चाहें तो Allow Notification के साथ में बने टॉगल को ऑफ कर सकते हैं। हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि ये दोनों ही ऑप्शन एक-दूसरे से अलग काम करते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Spam Message की Google पहले ही कर लेगा पहचान, इस सेटिंग से खुद ही ब्लॉक हो जाएंगे मैसेज

    Set As Silent और Allow Notification ऑप्शन में अंतर

    Set As Silent के टॉगल को ऑन करते हैं तो नोटिफिकेशन आना बंद नहीं होते। बल्कि, नोटिफिकेशन बिना साउंड के आते हैं।

    इस सेटिंग को ऑन करने के साथ मैसेज नोटिफिकेशन को नोटिफिकेशन ड्रॉअर में देखा जा सकता है, लेकिन ये मैसेज बिना किसी अलर्ट के आएगा।

    वहीं, दूसरी ओर अगर Allow Notification के टॉगल को ऑफ कर देते हैं तो इस चैट से आने वाले किसी भी मैसेज को लेकर नोटिफिकेशन मिलेगा ही नहीं।

    इस सेटिंग को ऑन करने के साथ मैसेज नोटिफिकेशन को नोटिफिकेशन ड्रॉअर में नहीं देख सकेंगे।