Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैटिंग ही नहीं, पेमेंट के लिए भी करें वॉट्सऐप का इस्तेमाल, WhatsApp Pay सेटअप कर ऐसे भेजें और पाएं पैसे

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 11:24 AM (IST)

    How to Setup WhatsApp Pay चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो कॉलिंग और फाइल शेयरिंग ही नहीं पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है। पेमेंट सेंड रिसीव करने के लिए यूजर को WhatsApp Pay सेटअप करने की जरूरत होती है। WhatsApp Pay सेटअप करने के साथ यूपीआई आईडी के जरिए दूसरे वॉट्सऐप कॉन्टेक्ट्स को आसानी से पैसे भेज सकते हैं।

    Hero Image
    How to Setup WhatsApp Pay Send And Receive Money

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चैटिंग ऐप से बढ़कर काम करता है। वॉट्सऐप पर यूजर्स को वीडियो-ऑडियो कॉल की सुविधा के साथ लोकेशन शेयर करने से लेकर काम की फाइल्स और फोटो भेजने की सुविधा भी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर की सहूलियत के लिए ही वॉट्सऐप पर पेमेंट की भी सुविधा मिलती है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो पेमेंट के लिए इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं-

    WhatsApp Pay को कैसे करें सेटअप

    • सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करना होगा।
    • अब राइट कॉर्नर पर बने तीन डॉट ऑप्शन से Payments पर आना होगा।
    • अब Add Payment Method” पर सेलेक्ट कर बैंक को चुनना होगा।
    • अब नंबर वेरिफाई करने के लिए एसएमएस वेरिफिकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद अपने नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की डिटेल्स देख सकेंगे।

    WhatsApp Pay से कैसे भेजें पैसे

    • सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करना होगा।
    • जिस कॉन्टेक्ट को पैसे भेजने हैं उसके चैट पेज पर आना होगा।
    • अब मैसेज टाइपिंग बॉक्स पर अटैचमेंट आइकन पर प्रेस करना होगा।
    • यहां Payment पर क्लिक करना होगा।
    • अब एक नोट के साथ अमाउंट को फिल करना होगा।
    • अब अपना UPI PIN की जानकारी देनी होगी। प्रोसेस को पूरा करने के साथ ही बैंक अकाउंट से मनी डिडक्ट हो जाएगी।

    WhatsApp Pay से पेमेंट कैसे करें रिसीव

    WhatsApp Pay के जरिए जब कोई दूसरा यूजर आपको मनी सेंड करता है तो इसका एक नोटिफिकेशन मिलता है। इस नोटिफिकेशन पर टैप करने के साथ ही पेमेंट रिक्वेस्ट को ओपन किया जा सकता है। यूपीआई पिन वेरिफाई करने के साथ ही पैसे रिसीव कर सकते हैं।

    WhatsApp Pay के जरिए पेमेंट रिक्वेस्ट कैसे करें

    • सबसे पहले जिस कॉन्टेक्ट से पेमेंट रिक्वेस्ट करनी है, उसके चैट पेज पर आना होगा।
    • अब मैसेज टाइपिंग बॉक्स पर अटैचमेंट आइकन पर प्रेस करना होगा।
    • यहां Payment पर क्लिक करना होगा।
    • अब एक नोट के साथ अमाउंट को फिल करना होगा।
    • अंत में पेमेंट रिक्वेस्ट भेजनी होगी।