Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर आपका कोई अपना कर रहा कॉल, फोन बिना चेक किए दूर से ही मिल जाएगी जानकारी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 09:00 PM (IST)

    मालूम हो कि वॉट्सऐप पर कोई भी दूसरा यूजर आपको कॉल कर सकता है। हालांकि किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल हर किसी के माथे पर शिकन ला देती है। ऐसे में कंपनी की ओर से साइलेंस अननॉन कॉलर सेटिंग मिलती है।कैसा हो अगर वॉट्सऐप पर आपका कोई अपना कॉल करे और बिना फोन की स्क्रीन पर नाम देखे इसकी जानकारी दूर से ही मिल जाए।

    Hero Image
    WhatsApp पर कोई अपना तो नहीं कर रहा फोन, दूर से ही चल जाएगा पता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए भी किया जाता है। मालूम हो कि वॉट्सऐप पर कोई भी दूसरा यूजर आपको कॉल कर सकता है।

    हालांकि, किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल हर किसी के माथे पर शिकन ला देती है। ऐसे में कंपनी की ओर से साइलेंस अननॉन कॉलर (Silence Unknown Callers Setting) की सेटिंग मिलती है।

    वॉट्सऐप पर आपका कोई अपना कर रहा फोन

    कैसा हो अगर वॉट्सऐप पर आपका कोई अपना कॉल करे और बिना फोन की स्क्रीन पर नाम देखे इसकी जानकारी दूर से ही मिल जाए। जी हां, वॉट्सऐप पर एक खास सेटिंग के साथ ऐसा हो सकता है।

    बिना फोन देखे ऐसे जानें कौन कर रहा फोन

    वॉट्सऐप अपने यूजर्स को Custom Notifications सेटिंग की सुविधा देता है। इस सेटिंग के साथ कॉल नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं। यानी आप किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग रिंगटोन को इनेबल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल तो नहीं चला सकेंगे WhatsApp, ऐप को लेकर आएगी ये परेशानी

    वॉट्सऐप पर ऐसे इनेबल करें Custom Notifications

    1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    2. अब किसी खास कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर आना होगा।
    3. अब कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल के बगल में कॉन्टैक्ट नेम पर क्लिक करना होगा।
    4. अब Custom Notifications सेटिंग पर क्लिक करना होगा।
    5. अब Use Custom Notifications के बॉक्स को टिक करना होगा।
    6. अब Call Notification पर Ringtone पर क्लिक करना होगा।
    7. यहां से 5 सेकेंड के किसी ऑडियो फाइल को फोन से सेलेक्ट कर सकते हैं।
    8. इसके अलावा, सिस्टम रिंगटोन से किसी एक मनपसंद टोन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    कैसे काम करती है Custom Notifications सेटिंग

    एक बार कॉलिंग रिंगटोन सेलेक्ट कर लेते हैं तो अगली बार इस कॉन्टैक्ट की कॉल की जानकारी बिना फोन देखे ही मिल जाएगी।

    जब आपका यही कॉन्टैक्ट वॉट्सऐप कॉल करेगा तो एक अलग रिंगटोन बजेगी। इस अलग रिंगटोन से जानकारी मिल जाएगी कि वॉट्सऐप पर आपके किस दोस्त या अपने की कॉल आ रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner