Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल तो नहीं चला सकेंगे WhatsApp, ऐप को लेकर आएगी ये परेशानी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 10:00 PM (IST)

    क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है जब आपको वॉट्सऐप के स्टेटस ओपन करने में परेशानी आई हो। अगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है तो आपको भविष्य में ऐसी परेशानी न आए इसके लिए एक बात का ध्यान रखना होगा।दरअसल बहुत कम यूजर को जानकारी होगी कि वॉट्सऐप पर स्टेटस देखने के लिए फोन की स्टोरेज मायने रखती है।

    Hero Image
    Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल तो नहीं चला सकेंगे WhatsApp, आएगी ये परेशानी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है जब आपको वॉट्सऐप के स्टेटस ओपन करने में परेशानी आई हो। अगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है तो आपको भविष्य में ऐसी परेशानी न आए इसके लिए एक बात का ध्यान रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन की स्टोरेज नहीं होनी चाहिए फुल

    दरअसल, बहुत कम यूजर को जानकारी होगी कि वॉट्सऐप पर स्टेटस देखने के लिए फोन की स्टोरेज मायने रखती है।

    जी हां, अगर आपके फोन की स्टोरेज जरूरत से ज्यादा फुल हो जाए तो आपको वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने में भी परेशानी आ सकती है। वॉट्सऐप की मानें तो ऐप पर स्टेटस देखने के लिए भी फोन की स्टोरेज जरूरी होगी।

     WhatsApp Status के लिए कितनी स्टोरेज होनी चाहिए

    कंपनी का कहना है कि अगर यूजर के फोन में 1GB से कम स्टोरेज है तो वह वॉट्सऐप का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। फोन में स्टेटस अपडेट्स देखने के लिए डिवाइस में कम से कम 1GB स्टोरेज होना जरूरी शर्त होगी।

    स्टेटस अपडेट्स देखने में परेशानी आ रही है तो इसकी एक वजह यूजर के फोन की स्टोरेज हो सकती है। फोन में स्पेस खाली कर वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर इस फीचर का नहीं कर सकेंगे अब इस्तेमाल, कंपनी ने प्लेटफॉर्म से किया रिमूव

    Smartphone में स्पेस कैसे करें खाली

    1. फोन में स्पेस खाली करने के लिए डिवाइस से उन ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल न के बराबर करते हैं।
    2. फोन में सोशल मीडिया के लिए ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो वेब पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा कर फोन में स्पेस बचा सकते हैं।
    3. फोन में स्पेस खाली करने के लिए डिवाइस पर डाउनलोडेड मूवी, सॉन्ग और वीडियो फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।
    4. फोन की गैलरी में ढेर सारी फोटो रखने की जगह गूगल फोटोज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner