Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Messages में भेजना चाहते हैं डिसअपीयरिंग मैसेज तो फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगा काम

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 08:30 AM (IST)

    Google अपने यूजर्स को बहुत से फीचर्स देता है जो उनके लिए खास होते हैं लेकिन अगर हम आपके सामने डिसअपीयरिंग मैसेज कहे तो सबसे पहले WhatsApp का नाम आता है। मगर एक तरीका है जिसकी मदद से आप गूगल मैसेज में भी इसे भेज सकते हैं। आपको बस हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Google Messages में भेजना चाहते हैं डिसअपीयरिंग मैसेज, फॉलो करें ये स्टेप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग कामों के लिए इसके सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि कंपनी मैसेज के लिए भी Google message बहुत से फीचर्स पेश किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर आज हम डिसआपीयरिंग मैसेज की बात कर रहे हैं, जो Google Messages का हिस्सा तो नहीं है। मगर एक ट्रिक के जरिए आप आसानी से डिसआपीयरिंग मैसेज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    कैसे ऑन करें डिसआपीयरिंग मैसेज

    • सबसे पहले Google Messages ऐप को शुरू करें।
    • इसके बाद उस कॉन्वर्सेशन पर टैप करें, जिसमें आपको एक डिसआपीयरिंग मैसेज भेजना है।
    • अब चैट स्क्रीन के निचले बाएं कोने में ‘+’ आइकन ढूंढें और उस पर टैप करें।
    • इसके बाद मिलने वाले ऑप्शन में डिसआपीयरिंग मैसेज को ऑन करें।
    • बाद में आप उस मैसेज की ड्यूरेशन चुनें।
    • अब आप अपना मैसेज लिखें और सेंड बटन पर टैप करें।
    • इसके बाद संदेश नोर्मल चैट की तरह दिखाई देगा, लेकिन आपको और रिसीवर को एक टाइमर दिखाई देगा।
    • एक बार टाइम पूरा होने पर आपका मैसेज ऑटोमेटिकली गायब हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: इस साल Google ने Gmail को दी इन खास फीचर्स की सौगात, यहां देखें लिस्ट

    कैसे करें बंद

    • किसी कॉन्वर्सेशन में डिसआपीयरिंग मैसेज को बंद करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें और डिसआपीयरिंग मैसेज को बंद करना चुनें।
    • इसके अलावा आप सेटिंग्स > जनरल > डिसआपीयरिंग मैसेज पर जाकर सभी नई बातचीत के लिए इसे डिफ़ॉल्ट के रूप में भी सेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 200MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आने वाली Samsung की इस प्रीमियम सीरीज के फीचर्स आए सामने, जल्द होगा लॉन्च