Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न मेहनत लगेगी न समय! WhatsApp पर काम के डॉक्यूमेंट्स चुटकियों में ऐसे करें सर्च

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं कॉलिंग और फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। आपने भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट्स को शेयर करने के लिए किया होगा। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको वॉट्सऐप पर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत दोबारा पड़ी हो और इसे ऐप पर खोजने में परेशानी आई हो। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:54 AM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp पर काम के डॉक्यूमेंट्स चुटकियों में ऐसे करें सर्च, काम आएगी ये ट्रिक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं, कॉलिंग और फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। आपने भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट्स को शेयर करने के लिए किया होगा।

    क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको वॉट्सऐप पर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत दोबारा पड़ी हो और इसे ऐप पर खोजने में परेशानी आई हो। अगर हां, तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

    WhatsApp पर काम के डॉक्यूमेंट्स कैसे खोंजे

    क्या आप जानते हैं, वॉट्सऐप पर शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स को एक साथ एक लिस्ट में चेक किया जा सकता है। जी हां, वॉट्सऐप पर अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को शेयर किए डॉक्यूमेंट्स को आप एक ही जगह से एक्सेस कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पर यूजर को डॉक्यूमेंट्स सर्च की सुविधा मिलती है। इस फीचर के साथ वॉट्सऐप पर अलग-अलग चैट्स के साथ शेयर डॉक्यूमेंट्स को एक साथ पा सकते हैं।

    इस आर्टिकल में वॉट्सऐप पर शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स को एक जगह एक्सेस करने का ही प्रोसेस बता रहे हैं-

    WhatsApp पर काम के डॉक्यूमेंट्स ऐसे करें सर्च

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन के बांयी ओर सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Unread, Photos, Videos की लिस्ट में ही Documents ऑप्शन नजर आता है।
    • Documents ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • जैसे ही इस ऑप्शन पर टैप करते हैं पीडीएफ, डॉक, जेपीजी फॉर्मेट में शेयर की गई फालइल्स को चेक कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 vs S24 Plus: डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक, जानिए कितने अलग हैं सैमसंग के ये दोनों Smartphone

    नोट ध्यान दें, वॉट्सऐप ऐप पर केवल उन्हीं डॉक्यूमेंट्स को सर्च किया जा सकता है, जिन्हें ऐप पर सेंड या रिसीव किया गया हो।