Move to Jagran APP
Featured story

Samsung Galaxy S24 vs S24 Plus: डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक, जानिए कितने अलग हैं सैमसंग के ये दोनों Smartphone

सैमसंग ने अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार गैलेक्सी इवेंट में नई स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठा ही दिया। भारतीय समयानुसार कल रात 1130 बजे हुए इस इवेंट में कपंनी ने Galaxy S24 Series में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Samsung Galaxy S24 Plus और टॉप ऑफ द लाइन फोन Samsung Galaxy S24 Ultra को पेश किया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 18 Jan 2024 08:20 AM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:20 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 vs Samsung Galaxy S24 Plus

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार गैलेक्सी इवेंट में नई स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठा ही दिया।

भारतीय समयानुसार कल रात 11:30 बजे हुए इस इवेंट में कपंनी ने Galaxy S24 Series में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और टॉप ऑफ द लाइन फोन Samsung Galaxy S24 Ultra को पेश किया है।

इस आर्टिकल में Samsung Galaxy S24 और Samsung Galaxy S24 Plus के बीच के ही अंतर को समझने की कोशिश करेंगे-

Samsung Galaxy S24 vs Samsung Galaxy S24 Plus

डिस्प्ले- Samsung Galaxy S24 को कंपनी 6.2-inch 2340 x 1080 FHD+ डिस्प्ले के साथ लेकर आई है।

वहीं, Samsung Galaxy S24 Plus को 6.7-inch 3120 x 1440 QHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन के साथ लाया गया है। दोनों ही फोन 2600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाए गए हैं।

रैम और स्टोरेज-Samsung Galaxy S24 को कंपनी 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है।

Samsung Galaxy S24 Plus को कंपनी 12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है।

बैटरी- Samsung Galaxy S24 को कंपनी 4,000mAh बैटरी के साथ लेकर आई है। यह मॉडल 25W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

Samsung Galaxy S24 Plus को कंपनी 4,900mAh बैटरी और 45W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाई है।

कलर- Samsung Galaxy S24 को Yellow, Purple, Gray, Black, Green, Sapphire Blue, और Orange में खरीद सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर, Samsung Galaxy S24 Plus को Yellow, Purple, Gray, exclusive Green, Sapphire Blue, and Orange में लाया गया है।

Exynos 2400Exynos 2400

स्पेक्स Samsung Galaxy S24
Samsung Galaxy S24 Plus
प्रोसेसर Exynos 2400 Exynos 2400
डिस्प्ले 6.2-inch FHD+ 6.7 inch QHD+ 
रैम और स्टोरेज
8GB Ram, 128GB/256GB Storage 12GB Ram, 128GB/256GB Storage
कैमरा 50MP+12MP+10MP+12MP

50MP+12MP+10MP+12MP

बैटरी 4,000 mAh   4,900 mAh  
ऑपरेटिंग सिस्टम
Android 14 One UI 6.1 Android 14 One UI 6.1

ये भी पढ़ेंः Samsung galaxy S24 vs Galaxy S23 Series: सैमसंग की लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज कितनी हुई अपडेट, जानिए सभी डिटेल

बता दें, इन स्फेसिफिकेशन के अलावा, ये दोनों ही फोन एक जैसे प्रोसेसर, कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.