Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने स्मार्टफोन का वॉलपेपर बदलकर ऐसे बचाएं बैटरी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2015 07:25 PM (IST)

    आप चाहे तो केवल अपने स्मार्टफोन का वॉलपेपर बदलकर भी स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकते है। दरअसल वॉलपेपर फोन की बैटरी में फर्क पैदा करने में मददगार होते हैं। काले वॉलपेपर, या गहरे रंग के वॉलपेपर वास्तव में फोन की बैटरी को बचा सकते हैं

    आपने आजतक अपने स्मार्टफोन की बैटरी बढ़ाने के लिए न जाने क्या-क्या और कितने टिप्स आजमाएं होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आप चाहे तो केवल अपने स्मार्टफोन का वॉलपेपर बदलकर भी स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकते है। दरअसल वॉलपेपर फोन की बैटरी में फर्क पैदा करने में मददगार होते हैं। काले वॉलपेपर, या गहरे रंग के वॉलपेपर वास्तव में फोन की बैटरी को बचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: इन 3 नए फीचर्स से आपका स्मार्टफोन बन जाएगा और भी स्मार्ट

    आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने स्मार्टफोन की बैटरी को आप किस तरह से बचा सकते हैं-

    1.काले रंग के वॉलपेपर का इस्तेमाल
    फोन की बैटरी के कम खर्च के लिए काले रंग या डार्क रंग के वॉलपेपर का इस्तेमाल करें। आप डार्क रंग की थीम का भी प्रयोग कर सकते हैं।

    2.बैटरी सेवर एप्स
    फोन की बैटरी को सेव करने के लिए कई उपाय अपनाए जा सकते हैं. इन्हीं में से एक है बैटरी सेवर एप। इन एप्स को इस्तेमाल कर आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकतेहैं।

    पढ़े: फोन की स्लो चार्जिंग को ऐसे बनाएं फास्ट

    3.LCD
    एलसीडी का मतलब है लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले है। एलसीडी डिस्प्ले में बैटरी की काफी खपत होती है। यह एलजी G3, सोनी एक्सपीरिया Z3 व नेक्सस 5, में एलसीडी डिस्प्ले है।

    4.AMOLED और OLED
    AMOLED का मतलब है एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गनिक लाइट एमिटिंग डायोड यह कई फोन में उपलब्ध है। वहीं OLED भी समान ही है, उसमें केवल एक्टिव मैट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं होता है। सैमसंग में अधिकतर AMOLED डिस्प्ले यूज किया जाता है।

    पढ़े: कैसे करें बिना सिम व इंटरनेट गूगल मैप्स का उपयोग

    LCD और में फर्क AMOLED
    AMOLED डिस्प्ले वाले फोन में काले रंग या डार्क रंग के वॉलपेपर का इस्तेमाल कर कुछ हद तक बैटरी बचाइ जा सकती है। यह 6 प्रतिशत तक बैटरी बचा सकता है। वहीं दूसरी ओर, LCD बैक लाइट पर निर्भर होते हैं। इसमें बैटरी सेव करने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता है।

    comedy show banner