Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रिक की मदद से अपने फोन में चला सकते हैं एक साथ 3 Whatsapp

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Sep 2017 09:21 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको एक ही फोन में तीन व्हाट्सएप चलाने के तरीके बताने जा रहे हैं

    इस ट्रिक की मदद से अपने फोन में चला सकते हैं एक साथ 3 Whatsapp

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। जाहिर है कि एक स्मार्टफोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चलाया जा सकता है। अब अगर आप ड्यूल सिम स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और दोनों नंबर्स पर अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो क्या आपको इसका तरीका पता है। अगर नहीं, तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं जिसके जरिए आप एंड्रॉयड फोन में 1 नहीं, दो नहीं ब्लकि 3 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो व्हाट्सएप चलाने का यह है तरीका:

    1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।

    2. अब Parallel space एप सर्च करें। इस एप को फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    3. इंस्टॉल होने के बाद यह आपको मेन मेन्यू में ले जाएगा। यहां आपको ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप जैसे-व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर आदि दिखाई देंगे।

    4. अब इसमें व्हाट्सएप को ओपन करें। उसमें अपना दूसरा नंबर डालें जिससे आप व्हाट्सएप नहीं चलाते हैं।

    5. नंबर एंटर करते ही आपके पास एक OTP आएगा जिससे आपको अपना नंबर वेरिफाई करना है।

    6. OTP डालते ही आपका दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट ओपन हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आप एप के जरिए कर सकते हैं।

    कैसे चलाएं तीसरा व्हाट्सएप अकाउंट?

    1. अब आपको तीसरा व्हाट्सएप अकाउंट चलाने करने के लिए ब्राउजर में जाकर GB Whatsapp टाइप करना होगा।

    3. यहां आपको इसकी APK फाइल मिल जाएगी। इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    4. APK फाइल को इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको अपना नंबर एंटर करना होगा जिसके बाद आपका तीसरा व्हाट्सएप अकाउंट ओपन हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    स्लो इंटरनेट की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, इंटरनेट स्पीड को डबल कर देगा यह सॉफ्टवेयर

    अमेरिका चुरा रहा है भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स की जानकारी, आधार कार्ड डिटेल भी खतरे में

    कैशलेस इंडिया के तहत सरकारी सेवाओं के लिए डिजिटल पेमेंट जल्द होगी अनिवार्य