Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram से पोस्ट, Reels और स्टोरीज को करना चाहते हैं रिकवर; बस फॉलो करें ये आसान तरीका

    Updated: Fri, 31 May 2024 11:45 PM (IST)

    अगर आप भी अपनी डिलीट पोस्ट स्टोरी या रील को रिकवर करना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि ऐसा कैसे करें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर इनको रिकवर कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    कैसे रिकवर करें इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज, यहां जानें डिटेल

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। वे अपनी फोटो शेयर करने, अपनी डेली रूटीन बताने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट, रील्स या स्टोरीज इनके लिए अहम होती है। अगर आपने गलती से कोई पोस्ट, स्टोरी या रील डिलीट कर दी हो और अब इसे वापस नहीं ला पाए रहे हैं तो परेशान न हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर आपकी इस समस्या का समाधान है, जिसकी मदद से आप डिलीट की गई पोस्ट और दूसरे कंटेटं को रिकवर कर सकते है। यहां हम आपको बताएंगे कि खोई हुई पोस्ट, स्टोरी या रील को वापस कैसे लाए। फिलहाल इसके दो तरीके है।

    आर्काइव की गई पोस्ट को वापस लाना

    कभी-कभी हटाई गए पोस्ट को 24 घंटे के बाद आर्काइव कर दिया जाता है। ऐसे में आप पहले आर्काइव चेक करें। आर्काइव करने से केवल कंटेंट को पब्लिक व्यू से हटाया जाता है, इसे यूजर के लिए निजी तौर पर स्टोर किया जाता है।

    • सबसे पहले Instagram ऐप खोलें और प्रोफाइल पेज पर जाएं।
    • अब हैमबर्गर मेनू पर टैप करें और 'आर्काइव' चुनें।
    • अपनी आर्काइव की गई पोस्ट और स्टोरी देखें। यदि कंटेंट को डिलीट करने के बजाय आर्काइव किया गया था, तो आप इसे आसानी से अनआर्काइव कर सकते हैं और फिर से पोस्ट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Google News Down: गूगल न्यूज प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, नहीं दिख रही यूजर्स को फीड; कंपनी का नहीं आया रिएक्शन

    रीसेंटली डिलीट फोल्डर से रिस्टोर करना

    इसके अलावा डिलीट की गई पोस्ट को अंतिम रूप से हटाने से पहले 'रिसेंटली डिलीटेड' फोल्डर में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जो हाल ही में डिलीट के लिए सुरक्षा जाल देता है। जब कंटेंट डिलीट किया जाता है, तो Instagram इसे प्लेटफॉर्म से पर्मानेटली हटाने से पहले 30 दिनों तक इस फोल्डर में स्टोर करता है।

    • अपनी प्रोफाइल में हैमबर्गर मेनू पर जाएं और 'सेटिंग' पर टैप करें।
    • इसके बाद 'अकाउंट' और फिर 'रिसेंटली डिलीटेड' फोल्डर चुनें।
    • यहां, आपको पिछले 30 दिनों में डिलीट किए गए पोस्ट और स्टोरी मिलेंगी।
    • अब वह कंटेंट चुनें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल में वापस लाने के लिए 'रिस्टोर' पर टैप करें।

    यह भी पढ़ें - अब इस नंबर से आएंगे काम के कॉल, सरकार ने जारी की नई नंबरिंग सीरीज; फ्रॉड होने की कम होगी गुंजाइश