Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Pin की डिजिट बढ़ा रही परेशानी, नहीं आ रहा याद तो झट से जनरेट करें दूसरा पिन, जानें प्रोसेस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 01:56 PM (IST)

    कई बार ऐसी परिस्थिति आती है जब यूजर खुद अपना यूपीआई पिन भूल जाता है। ऐसे में यूजर किसी भी ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकता क्योंकि पेमेंट के लिए यूपीआई की जरूरत होती है। हालांकि यूजर को दूसरे पिन का भी विकल्प मिलता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    How To Reset A New UPI Pin IN Google Pay, Pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल दौर में यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। केवल 1 क्लिक में पैसे झट से ट्रांसफर करने का यह तरीका हर किसी को लुभाता है। हालांकि क्योंकि स्मार्टफोन से पेमेंट का तरीका बेहद आसान है। यही वजह है कि डिजिटल पेमेंट में भी यूजर की बैकिंग जानकारियों को सुरक्षा के घेरे में रखा जाता है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीआई पिन के साथ मिलती है सुरक्षा

    फोन से पेमेंट का तरीका आसान तो है लेकिन यूजर इस तरीके से पेमेंट अपने ही फोन से कर सकता है। किसी दूसरे यूजर के स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर पेमेंट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि पेमेंट के लिए एक सीक्रेट पिन की जरूरत होती है। इस सीक्रेट पिन की जानकारी केवल यूजर को ही होती है। जी हां, हम यूपीआई पिन (Unified Payments Interface Pin) की ही बात कर रहे हैं।

    अलग- अलग यूपीआई ऐप्स में मिलता है पिन रिसेट करने का विकल्प

    वहीं कई बार ऐसी भी परिस्थिति आती है जब यूजर खुद अपना यूपीआई पिन भूल जाता है। ऐसे में यूजर किसी भी ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकता क्योंकि पेमेंट के लिए यूपीआई की जरूरत होती है। हालांकि यूजर को दूसरा यूपीआई पिन रिसेट करने का भी विकल्प मिलता है।

    यूपीआई पिन बदलने के लिए गूगल पे, पेटीएम, फोन पे पर विकल्प मिलता है। हम यहां पॉपुलर ऐप गूगल पे पर यूपीआई पिन बदलने का प्रोसेस बता रहे हैं। इसके लिए यूजर को डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।

    Google Pay ऐप में यूपीआई पिन दोबारा ऐसे कर सकते हैं चेंज

    • सबसे पहले पेमेंट ऐप Google Pay ओपन करना होगा।
    • इसके बाद होम स्क्रीन में टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल पर टैप करना होगा
    • यहां बैंक अकाउंट पर टैप करना होगा।
    • जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करना होगा।
    • यहां Forgot UPI PIN पर टैप करना होगा ।
    • अब डेबिट कार्ड की डीटेल्स शेयर करनी होगी, जिसके बाद आसानी से दूसरा पिन रिसेट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः ट्विटर ने यूजर्स को दी नई सुविधा, अब सस्पेंड अकाउंट को रि-स्टोर करवाने के लिए कर सकते हैं अपील

    Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग ने लॉन्च की अपनी नई Samsung galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज