Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टेक टिप्स: Window 11 PC में से ऐसे डिलीट करें Junk फाइल्स, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 02:28 PM (IST)

    Remove Junk Files On Windows 11 अगर आपका विंडोज 11 लैपटॉप बहुत धीमी स्पीड से काम कर रहा है और आप इससे ज्यादा परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूर ...और पढ़ें

    आज हम आपको विंडोज 11 लैपटॉप में जंक फाइल क्लीन करने का तरीका बताने वाले हैं।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की तरह ही कंप्यूटर ब्राउजर, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, एप्स आदि की जानकारी या डाटा को सेव करके रखता है। इन ऐप को ज्यादा इस्तेमाल करने से लैपटॉप की स्टोरेज फुल हो जाती है। ऐसे में हमारा कंप्यूटर स्लो हो जाता है।

    अगर आपका विंडोज 11 लैपटॉप बहुत धीमी स्पीड से काम कर रहा है और आप इससे ज्यादा परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको विंडोज 11 लैपटॉप में जंक फाइल क्लीन करने का तरीका बताने वाले हैं।

    Window 11 PC में से ऐसे डिलीट करें Junk फाइल्स

    हम आपको इस आर्टिकल में आसान से तरीके बताने वाले हैं जिसकी इस्तेमाल से आप अपने लैपटॉप की जंक फाइल (Window 11 PC) को क्लियर कर सकते हैं। इस तरीके में आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप को इन्स्टॉल नहीं करना होगा। बस आपको अपने पीसी में कुछ कमांड को प्रांप्ट कर सकते हैं।

    • जंक फाइल को डिलीट करने के लिए आप स्टार्ट मैन्यू पर जाएं
    • अब यहाँ आपको CMD टाइप करना है Cammand Prompt window का ऑप्शन दिखेगा
    • इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
    • Cammand Prompt window में %SystemRoot%explorer.exe %temp% टाइप करके एंटर बटन क्लिक करें
    • अब आपके सामने जंक फाइल्स आ जाएंगी, इन्हें ctrl+A दबाकर All select करना होगा
    • सेलेक्ट करने के बाद आप इनको डिलीट कर दें

    स्लो पीसी की स्पीड को करें फास्ट

    तमाम यूजर्स अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड के कम होने को लेकर परेशान रहते हैं। इस खबर के जरिए हम आपको कुछ चुनिंदा टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने सिस्टम की स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

    कई बार जंक फाइल की वजह से पीसी काफी स्लो काम करता है या हैंग करने लगता है। अगर आपका पीसी ज्यादा लैग या हैंग कर रहा है तो आप नीचे बताये तरीके की मदद से उसकी स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं।

    • SSD को करें अपग्रेड
    • पीसी में बढ़ाएं रैम
    • स्टार्टअप में लोड हो रहे प्रोग्राम को करें चेक
    • एंटीवायरस का करें इस्तेमाल
    • डिस्क स्पेस को करें खाली