Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें,जानिए ये आसान तरीका जिससे आप हैं बेखबर

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 02:51 PM (IST)

    WhatsApp पर जब हम कोई वीडियो कॉल करते हैं तो वो सेव नहीं होती। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे WhatsApp पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। जानिए android और ios यूजर्स अपने अपने डिवाइस अनुसार।

    Hero Image
    WhatsApp photo credit- Whatsapp & Dainik Jagran

    नई दिल्ली,टेक डेस्क। WhatsApp का प्रयोग पूरी दुनिया में किया जा रहा है। यह एक ऐसी ऐप है जो हर स्मार्टफोन में आसानी से मिल जाती है। यूजर्स इस ऐप के जरिये हर रोज़ बहुत बड़ी संख्या में मैसेज भजते हैं। इसके साथ ही यह ऐप यूजर्स को वीडियो कॉल की भी सुविधा देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि वीडियो कॉल के लिए skype, google duo जैसे ऐप्स अलग से भी मौजूद हैं। लेकिन WhatsApp हर कोई इस्तेमाल करता है इसलिए इस ऐप पर वीडियो कॉल बेहद आसानी से हर यूजर एक दूसरे को कर लेता है।

    हम अपने फोन से जब कोई वीडियो बनाते हैं तो वो तो हमारे फोन में सेव हो जाती है। लेकिन जब हम WhatsApp पर वीडियो कॉल करते हैं तो वो कई सेव नहीं होती। ऐसे में कभी कभी यूजर्स वीडियो कॉल के जरिये कई महत्वपूर्ण क्षण लाइव देख तो लेते हैं लेकिन क्योंकि वो रिकॉर्ड नहीं हो पाते इसलिए वो कॉल कट होते ही खत्म भी हो जाते हैं।

    लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप WhatsApp पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे कर सकते हैं। हालांकि WhatsApp खुद यूजर्स को यह सुविधा नहीं देता लेकिन एक तरीका है जिसके जरिये यूजर्स वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

    Android यूजर्स वीडियो कॉल रिकॉर्ड ऐसे करें

    • सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें। 
    • फिर यहां XRecorder के नाम से उपलब्ध ऐप को डाउनलोड करें। 
    • अब ऐप आपसे कुछ परमीशन मांगती है जिसे आप दे दीजिये।
    • यहां आपका काम पूरा हुआ अब आपको फोन की स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग ऑप्शन दिखना शुरू हो जाएगा।
    • इसके बाद जब भी आप WhatsApp पर वीडियो कॉल करेंगे तो आप इस बटन से वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे।

    iPhone यूजर्स कैसे वीडियो कॉल रिकॉर्ड करें

    • यह ऐप android यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन iOS यूजर्स भी निराश ना हो उनके पास भी whatsapp वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका है।
    • आपको WhatsApp जिसे वीडियो कॉल करनी है उसको करें।
    • फिर iPhone के बॉटम में स्वाइप करें। 
    • इसके बाद iPhone की सेटिंग्स में जाकर Control Center पर जाएँ।
    • अब यहां से स्क्रीन रिकॉर्ड ऑप्शन के जरिये आप WhatsApp पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ रास्ता ही नहीं बताता, बल्कि ये सुविधाएं भी देता है Google Map, मिलते हैं ये फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner