Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना नंबर बदलें सिम को ऐयरटेल में करना चाहते है पोर्ट? तो यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 12:21 PM (IST)

    अगर आप अपना नंबर बदले बिना सिम एयरटेल में पोर्ट करना चाहते है तो आज हम आपको इसका तरीका बताने वाले है। बता दें कि एयरटेल प्रीपेड में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में 2 दिन तक का समय लगता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    बिना नंबर बदलें सिम को ऐयरटेल में ऐसे करें पोर्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आपके पास जियो या वोडाफोन का नंबर है, जिसे आप एयरटेल में स्विच करना चाहते हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टेलीकॉम ऑपरेटर इसके एक आसान पोर्टेबिलिटी सर्विस देती है। इसके उपयोग से आप अपना मौजूदा मोबाइल नंबर बदले बिना Jio या Vi के नंबर को Airtel में स्विच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल में किसी भी नंबर को पोर्ट करना बेहद आसान है। एयरटेल प्रीपेड में अपने सिम को पोर्ट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड के डिटेल या किसी अन्य वैलिड आईडी प्रुफ की जरूरत होगी। एयरटेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताता है कि उसकी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) प्रक्रिया सरल है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक या दो दिन लगते हैं। इसलिए, अगर आप अपने सिम को एयरटेल में पोर्ट करना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Facebook और Instagram में ऐसे बदलें लैंग्वेज सेटिंग, यहां जानें पूरी तरीका

    बिना फोन नंबर बदले एयरटेल को कैसे करें पोर्ट

    • सबसे पहले एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • इसके बाद मेनू से एयरटेल प्रीपेड ऑप्शन पर क्लिक करें और 'पोर्ट टू एयरटेल प्रीपेड' को चुनें।
    • अब, MNP प्रक्रिया शुरू करने के लिए एयरटेल के प्रीपेड प्लान चुनें।
    • बता दें कि इस प्लान की शुरुआत 299 रुपये से होती है।
    • इसके बाद, फॉर्म भरकर डोरस्टेप KYC शेड्यूल करें।
    • अब दिए गए लोकेशन में नाम, पता और वह फ़ोन नंबर डाले, जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं, और अन्य विवरण भरें।

    • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
    • अब एयरटेल के एक्जीक्यूटिव अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और आपके दरवाजे पर सिम देने के लिए कॉल पर आपसे संपर्क करेंगे।
    • आपको डिलीवरी के दौरान एयरटेल से मिलने वाला अपना आईडी प्रूफ और 8 कैरेक्टर का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) शेयर करना होगा।ये प्रक्रिया 2 दिनों में या 48 घंटों में पूरी हो जाएगी।
    • सिम डिलीवर हो जाने के बाद, आपको एयरटेल के एग्जीक्यूटिव को सिम डिलीवर करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

    • एयरटेल थैंक्स ऐप पर अपनी MNP प्रक्रिया को ट्रैक करने का ऑप्शन है। आपको अपने पोर्ट-इन नंबर का उपयोग करके ऐप में साइन इन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale 2022: 8 से 15 हजार में खरीदें ये बेहतरीन टीवी, यहां जानें आफर्स और स्पेसिफिकेशंस