Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook और Instagram में ऐसे बदलें लैंग्वेज सेटिंग, यहां जानें पूरी तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 11:44 AM (IST)

    Instagram और Facebook भारतीय यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आते हैं। देश के हर कोने में इनका उपयोग होता है। ऐसे में अगर आप इनको अपनी पसंदीदा भाषा में एक्सेस करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको मिलती है।

    Hero Image
    ऐसे बदलें Facebook और Instagram में लैंग्वेज सेटिंग

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टाग्राम और फेसबुक दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप में से हैं। जबकि हम में से ज्यादातर लोग इन प्लेटफार्मों को अंग्रेजी में एक्सेस करते हैं। लेकिन मेटा अपने यूजर्स को उनकी पसंद की भाषा में उनका उपयोग करने का विकल्प भी देता है। इसलिए, अगर आप Facebook और Instagram में उपयोग की जाने वाली भाषा को बदलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स लेकर आएं हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android पर Facebook में लैंग्वेज सेटिंग कैसे बदलें

    • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फेसबुक ऐप खोलें।
    • फेसबुक ऐप के ऊपरी दाएं कोने में, मेनू ऑप्शन पर टैप करें।
    • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें।

    • अब सेटिंग्स विकल्प पर टैप करें और फिर Language and Region विकल्प पर टैप करें।
    • फिर फेसबुक पर बटन, टाइटल और अन्य टेक्स्ट के लिए लैग्वेज पर टैप करें।
    • अब उस भाषा का चयन करें, जिसमें आप फेसबुक को एक्सेस करना चाहते हैं।

    iPhone पर Facebook में लैंग्वेज सेटिंग कैसे बदलें

    • सबसे पहले अपने iPhone पर फेसबुक ऐप खोलें।
    • अब ऐप के नीचे दाईं ओर मेनू विकल्प पर टैप करें।
    • फिर नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग्स और प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें, फिर सेटिंग विकल्प पर टैप करें।
    • अब Language and Region विकल्प पर टैप करें।
    • फिर फेसबुक से बटन, शीर्षक और अन्य टेक्स्ट के लिए लैंग्वेज पर टैप करें।

    • अगर आपने अपने iPhone पर अपने Facebook ऐप के लिए पहले से कोई पसंदीदा भाषा सेट नहीं की है, तो Open Phone Settings पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन स्टेप्स का पालन करें।
    • अगर आपने अपने iPhone पर अपने Facebook ऐप के लिए पहले से ही एक पसंदीदा भाषा निर्धारित की है, तो आपको अपनी iPhone डिवाइस सेटिंग पर ले जाया जाएगा जहां आप अपनी Facebook ऐप भाषा का मैनेज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड में भी मिलते हैं आईफोन 14 प्रो के ये फीचर्स, यहां देखें क्या हैं ये समानताएं

    Android पर Instagram में लैंग्वेज सेटिंग कैसे बदलें

    • सबसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
    • अब अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए ऐप के निचले दाएं कोने में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
    • इसके बाद ऊपर दाईं ओर more विकल्प टैप करें, फिर सेटिंग विकल्प पर टैप करें।
    • अब, अकाउंट विकल्प पर टैप करें और फिर लैंग्वेज विकल्प में जाएं।
    • इसके बाद उस भाषा पर टैप करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं ।

    IPhone पर Instagram में भाषा सेटिंग कैसे बदलें

    • सबसे पहले अपने iPhone पर Instagram ऐप खोलें।
    • अब अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए ऐप के नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करें।
    • इसके बाद ऊपरी राइट कॉर्नर में more ऑप्शन पर टैप करें, फिर सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें।
    • इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
    • यहां से लैंग्वेज विकल्प पर जाएं।
    • इसके बाद Continue पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन स्टेप्स का पालन करें।

    यह भी पढ़ें- Instagram पासवर्ड को फोन और वेब में ऐसे करें रिसेट, यहां जानें पूरा तरीका