Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर को Jio में ऐसे करें पोर्ट, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 08:20 PM (IST)

    अगर आप अपने Vodafone नंबर को Jio में पोर्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपकी इसमें मदद करेंगे। पोर्ट प्रक्रिया में तीन दिन तक का समय लगता है। बता दें कि यह प्रक्रिया मुफ़्त नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको 300 रुपये से अधिक की प्लान लेना होगा।

    Hero Image
    वोडाफोन प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर को Jio में करें पोर्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio और Airtel दोनों ने स्पष्ट किया है कि उनकी 5G सेवाएं अक्टूबर तक भारत में शुरू हो जाएंगी। दूसरी ओर, Vi ने अभी तक लॉन्च की तारीख की जानकारी नहीं दी है। हालांकि Vi के एमडी रविंदर टक्कर के हवाले से एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी 5G सेवाएं "विभिन्न कारकों पर निर्भर करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इसका इंतजार नहीं करना चाहते हैं और जल्द ही 5G का अनुभव करना चाहते हैं, तो आप अपने Vi प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर को पोर्ट कर सकते हैं। आइये जानते है कि आप अपने वीआई नंबर को जियो में कैसे पोर्ट कर सकते हैं।

    Vi नंबर को जियो में ऐसे करें पोर्ट

    • Vi से Jio में पोर्ट करने के लिए, अपने मौजूदा नंबर से PORT 1900 पर SMS करें।
    • आपको एक SMS मिलेगा जिसमें UPC कोड और उसकी एक्सपायरी डेट होगी।
    • UPC (यूनीक पोर्टिंग कोड) के साथ नजदीकी जियो स्टोर या जियो रिटेलर में जाएं।

    • पोर्ट रिक्वेस्ट करने के लिए अपना मूल आधार कार्ड या पते का मूल प्रमाण (POA) / पहचान का प्रमाण (POI) दस्तावेज साथ रखें।

    बता दें कि वर्तमान ऑपरेटर के साथ आपका बकाया चुकाया गया है। प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाती है, लेकिन इसे पूरा होने में तीन दिन तक लग सकते हैं। यह प्रक्रिया मुफ्त नहीं है क्योंकि आपको एक Jio रिटेलर के अनुसार 300 रुपये से अधिक की प्लान को चुनना होगा। जियो का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्वी राज्यों से पोर्ट-इन रिक्वेस्ट 15 वर्किंग डे के भीतर पूरा किया जाएगा। बता दें कि यदि आप एयरटेल को पोर्ट करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया समान रहती है।