Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून सीजन में AC को लेकर भूलकर भी न करें ये गलतियां, सही इस्तेमाल के लिए ये 5 टिप्स आएंगे आपके काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 07:00 PM (IST)

    How To Operate AC During Monsoon Follow These 5 Tips जून का महीना मानसून के नाम रहता है। इस मौसम में एसी के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद भी नहीं किया जा सकता है। हालांकि ऐसे मौसम में एसी का ठीक से रखरखाव हो तो ही इसकी कूलिंग को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होती। इस मौसम में कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    Hero Image
    How To Operate AC During Monsoon Follow These 5 Tips

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एसी की जरूरत गर्मी के मौसम में पड़ती है, लेकिन जून शुरू होते ही मानसून भी दस्तक दे देता है। ऐसे में हर दूसरे दिन बारिश का होना गर्मी और उमस को बढ़ा देता है। हालांकि, एसी की जरूरत मानसून के साथ भी बराबर महसूस होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून सीजन में एसी की देखभाल ठीक तरह से की जाए तो इसकी कूलिंग को लेकर परेशान नहीं रहेगें। इस आर्टिकल में मानसून सीजन में एसी के सही रख-रखाव को लेकर ही टिप्स साझा कर रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं-

    मानसून सीजन में एसी का कैसे करें इस्तेमाल?

    मानसून के लिए एसी की सेटिंग

    एसी में यूजर को अलग-अलग वेदर कंडीशन के लिए Cool, Dry, Heat, Fan जैसे मोड मिलते हैं। मानसून सीजन में आप अपने एसी को ड्राई मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर हवा से नमी को हटाने में ही काम आता है।

    आउटडोर यूनिट की सफाई

    इस मौसम में अक्सर लोग एसी की आउटडोर यूनिट की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि इस मौसम में गंदगी और कीड़े-मकौड़ों का भी डर रहता है। ऐसे में एसी की आउटडोर यूनिट पर डस्ट जमने से रोका तो नहीं जा सकता है, लेकिन समय-समय पर इसकी सफाई का ध्यान रखा जा सकता है।

    खुले दरवाजे-खिड़कियों के साथ एसी का इस्तेमाल

    एसी का इस्तेमाल खुले दरवाजे-खिड़कियों के साथ किए जाने से बचना चाहिए। खास कर इस मौसम में ह्यूमिडिटी कमरे में एंटर हो सकती है। इसके साथ ही एसी की कूलिंग पर भी इसका प्रभाव देखा जा सकता है। बेहतर हो एसी का इस्तेमाल बंद दरवाजे- खिड़कियों के साथ ही किया जाए।

    सही टेम्प्रेचर के साथ करें एसी का इस्तेमाल

    एसी का इस्तेमाल वेदर कंडिशन के हिसाब से एक सही टेम्प्रेचर के साथ किया जाना जरूरी है। इस मौसम में 25 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर के साथ एसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    सीलिंग फैन का इस्तेमाल

    किसी कमरे में एसी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इससे पहले सीलिंग फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के साथ कमरे की हीट को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। रूम एक नॉर्मल टेम्प्रेचर के साथ सेट हो जाए तो एसी की कूलिंग ठीक तरह से काम करती है।