Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी से हो रहे बेहाल, रेंट पर AC लेने का बना रहे प्लान, पैसा देने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

    बढ़ती गर्मी से परेशान हैं और बजट ज्यादा न होने की वजह से एसी रेंट पर लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। एसी रेंट पर लेने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। (फोटो- जागरण)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 19 Jun 2023 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    Buying AC On Rent Always Keep Remember These Tips Before Making Payment

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मई-जून के महीने ही देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी वाले होते हैं। हल्की बारिश से हवा में नमी बढ़ने की वजह से उमस और चिढ़चिढ़ी गर्मी बढ़ने लगती है।

    ऐसे में अगर आप भी गर्मी से बहुत हद तक परेशान हैं और एसी खरीदने का बजट भी नहीं बना पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप एसी रेंट पर लेकर भी काम चला सकते हैं। हालांकि, एसी रेंट पर लेने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंट पर एसी लेने से पहले कौन-सी बातों का रखें ध्यान?

    रेंट पर एसी लेने का प्लान बना लिया है तो सस्ती डील के चक्कर में लोकल डीलर से एसी न खरीदें। इसकी जगह एक ट्रस्टेड डीलर को चुनें। मार्केट में कई कंपनियां ऐसी हैं जो एसी रेंट पर देने का काम करती है। पूरी रिसर्च के बाद ही एक सही डीलर को चुनें।

    रेंट पर एसी लेने का प्लान बना लिया है और इसके लिए एक अच्छे डीलर को भी चुन लिया है तो एसी को चेक करना न भूलें। ध्यान रहे आप एसी रेंट पर ले रहे हैं ऐसे में एसी की सर्विसिंग होना जरूरी है, ताकि कूलिंग को लेकर कोई परेशानी न आए।

    भले ही आप एसी रेंट पर ले रहे हैं और यह थोड़े समय में लौटाना है, लेकिन फिर भी सर्विसिंग और मेंटेनेंस पॉलिसी को लेकर लापरवाही न बरतें। एसी की वारंटी और सर्विस पॉलिसी जरूर चेक करें।

    ध्यान रहे एसी की कूलिंग तभी परफेक्ट हो सकती है जब आप कमरे के साइज के हिसाब से सही कैपेसिटी का एसी चुनें। एसी हॉल के लिए लेना है या बेडरूम के लिए यह तय करने के बाद ही सही कैपेसिटी का एसी लें।

    पैसों को लेकर एक स्मार्ट बायर बनें, एसी के लिए रेंट चार्जेस के अलावा इन्स्टॉलेशन चार्जेस के बारे में भी पहले ही पूछ लें। कई बार इन्स्टॉलेशन के चार्जेस अलग से लगते हैं। इसके साथ ही एसी की कीमत को लेकर थोड़ा बारगेनिंग करने की भी कोशिश कर सकते हैं।