Move to Jagran APP

फोन के फ्लैश से इनकमिंग कॉल या मैसेज का चलेगा पता, अपने स्मार्टफोन में ऐसे इनेबल करें फ्लैश नोटिफिकेशन

Google अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉइड 14 के साथ बहुत से फीचर्स पेश किए थे। इमने से एक फ्लैश नोटिफिकेशन भी है। इस फीचर्स को इनेबल करने से आपके फोन में नोटिफिकेशन आने पर फ्लैश लाइट जलती है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए बताएंगे कि आप कैसे इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Wed, 22 May 2024 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 08:00 AM (IST)
इनकमिंग कॉल या मैसेज आने पर जलेगा फ्लैश, यहां जानें डिटेल

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल Google ने एंड्रॉइड 14 के साथ एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को कई अपडेट दिए थे। एंड्रॉइड 14 में यूजर को एआई वॉलपेपर जनरेटर, एडवांस पासकी सपोर्ट, लॉकस्क्रीन कस्टमाइजेशन जैसे फीचर मिले। ऐसे ही एक फीचर फ्लैश नोटिफिकेशन की बात हम यहां करेंगे।

इस सुविधा में दो सेटिंग्स है, जिसमें एक कैमरा फ्लैश है, जो नोटिफिकेशन आने पर पीछे के कैमरे को दो बार झपकाता है। वही दूसरा ऑप्शन स्क्रीन फ्लैश है, जो नोटिफिकेशन आने पर स्क्रीन को एक ट्रांसपेरेंट स्प्लैश से भर देता है।

कैसे ऑन करें एंड्रॉइड फोन पर फ्लैश नोटिफिकेशन 

  • सबसे पहले अपने डिवाइस के सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके नोटिफिकेशन पर टैप करें।
  • अब नोटिफिकेशन टैब में लगभग नीचे आपको फ्लैश नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से कैमरा फ्लैश और स्क्रीन फ्लैश को चुनें।
  • अब आपका फ्लैश नोटिफिकेशन एक्टिव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - Camera Smartphone Under 25K: जबरदस्त फोटोग्राफी में काम आएंगे ये स्मार्टफोन, 25000 में ऐसे फीचर्स कि खुश हो जाएगा दिल..

इन बातों का रखें ध्यान

  • चाहे आप अपने फोन का उपयोग कर रहे हों या वह लॉक हो। आपके फोन में प्लैश नोटिफिकेशन आते हैं।
  • यह नोटिफिकेशन दो बार चमकता है।अगर आपको तेज लाइट से परेशानी है तो स्क्रीन फ्लैश आपके लिए सही विकल्प होगा।
  • बता दें कि कुछ फोन में यह सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन यह लगातार ब्लिक करती थी, ऐसे में ये सुविधा ज्यादा बेहतर है।

गूगल ने पेश किया Android 15 

  • गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट (Google I/O 2024) में Android 15 Beta 2 अपडेट रिलीज कर दिया है।
  • इस नए अपडेट के साथ बहुत सी खास चीजों जैसे स्मूथ ऐप परफोर्मेंस, प्रीमियम डिवाइस एक्सपीरियंस के साथ यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखा गया है।
  • इसके साथ ही कंपनी एडवांस थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर्स लाई है। इनकी मदद से फोन चोरी होने के बाद ही यूजर का डेटा सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें -Google I/O 2024: Android 15 Beta 2 के तगड़े फीचर्स चोर को कर देंगे चारों खाने चित्त, नहीं चोरी हो सकेगा फोन का डेटा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.