Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Camera Smartphone Under 25K: जबरदस्त फोटोग्राफी में काम आएंगे ये स्मार्टफोन, 25000 में ऐसे फीचर्स कि खुश हो जाएगा दिल..

    Updated: Tue, 21 May 2024 05:00 PM (IST)

    अगर आप एक अच्छा कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 25000 रुपये तक सीमित है तो हम आपके लि कुछ खास ऑप्शन लाए है। हमने इस आर्टिकल में ऐसे फोन को लिस्ट किया है जो अच्छे कैमरा ऑप्शन देते हैं। इसमें टेक्नो कैमोन 30रियलमी 12 प्रो और वनप्लस नॉर्ड सीई 4 जैसे डिवाइस शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    25000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं ये खास कैमरा स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हमारा फोन केवल कॉल करने के लिए हीं नहीं ब्लकि अन्य चीजों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि इन फोन के जरिए बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। आज हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिसमें बेस्ट कैमरा ऑप्शन मिलता है। इन डिवाइस की कीमत 25000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनियां हम हफ्ते नए फोन लाती रहती है। आज ऐसे ही कुछ बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की बात करेंगे। इस लिस्ट में टेक्नो, रियलमी, वनप्लस जैसे ब्रांड्स शामिल है।

    Realme12 Pro

    • कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
    • वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो Realme 12 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है।
    • इसके अलावा इस डिवाइस मे 6.7 इंच FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
    • इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा है।
    • इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 67W SUPERVOOC चार्जर मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Realme savings day में सस्ता मिलेगा ये तगड़ा 5G फोन, मात्र 12 घंटों के लिए लाइव हुई है स्पेशल सेल

    Tecno Camon 30

    • इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन और LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
    • Camon 30 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
    • इसके अलावा Tecno के इस डिवाइस में डॉल्बी साउंड सपोर्ट, NFC, IP53 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर सेटअप है।
    • स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जिसे 70W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
    • Tecno Camon 30 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
    • कैमरा फीचर की बात करें तो Canon 30 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।

    Oneplus Nord CE 4

    • सबसे पहले कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 है।
    • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है।
    • इस डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
    • कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है।

    Redmi Note 13 Pro

    • इस डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999रुपये तय की गई है। फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 13 Pro में 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच घुमावदार AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
    • इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 200MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो शूटर शामिल है।
    • इसके अलावा इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट, एड्रेनो 710 जीपीयू ,5,000 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है।

    Nothing Phone 2(a)

    • नथिंग फोन (2a) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।
    • इसमें 1080x2412 (FHD+) रेजोल्यूशन, 30-120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 10-बिट कलर डेप्थ वाला AMOLED पैनल है।
    • इसमें एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप और दो एचडी माइक्रोफोन शामिल हैं। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP +50MP कैमरा सेटअप है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमे मीडियाटेक के डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट दिया गया है, जिसे12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें - स्पैम कॉलर्स की छुट्टी कर देगा सरकार का मास्टर प्लान, फोन के डिस्प्ले पर नजर आने लगेगा अब कॉलर का नाम