Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चोरी हो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह से फोन करें लॉक, नहीं होगा डाटा चोरी

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sat, 09 Mar 2019 04:22 PM (IST)

    अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फोन को लॉक कर सकते हैं

    चोरी हो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह से फोन करें लॉक, नहीं होगा डाटा चोरी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन का खो जाना या चोरी हो जाने जैसी स्थितियां हमने कई देखी हैं। इन स्थितियों में सबसे बड़ी दिक्कत डाटा खोने की होती है। वहीं, इससे भी परेशानी यह होती है कि कोई अन्य व्यक्ति आपका डाटा न इस्तेमाल करें। हालांकि, एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने डाटा को फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसका गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं। यहां हम आपको इसी का तरीका बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह लॉक करें स्मार्टफोन:

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर पर ब्राउजर ओपन करना होगा। यहां आपको https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide टाइप करना होगा। इसके बाद OK पर क्लिक कर दें।

    2. यहां आपको अपना गूगल अकाउंट एंटर करना है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन पर कर रहे हैं। अकाउंट डिटेल्स डालकर लॉगइन करें।

    3. लॉगइन करने के बाद आपको उन सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपका जीमेल अकाउंट लॉगइन होगा।

    4. इस लिस्ट में से आपको उस स्मार्टफोन को चुनना है जिसका लॉक पासवर्ड आप भूल गए हैं।

    5. यहां आपको Lock Your Phone का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। यहां आपको नया पासवर्ड या पिन डालना होगा।

    6. इससे आपका फोन जहां भी होगा वहां लॉक हो जाएगा और कोई भी अन्य व्यक्ति उसे ओपन नहीं कर पाएगा।

    7. यहां से आप फोन से खुद को साइन आउट कर सकते हैं। साथ ही फोन के डाटा को इरेज भी कर सकते हैं।

    8. हालांकि, इस तरीके के लिए आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा होनी जरूरी है।

    नोट: यूजर्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका सभी डाटा गूगल ड्राइव या कहीं अन्य जगह पर बैकअप लिया गया हो। सभी महत्वपूर्ण डाटा को स्मार्टफोन के अलावा कहीं अन्य जगह भी सेव किया जाना अहम है।

    यह भी पढ़ें:

    Redmi Note 7 मिनटों में हुआ 'सोल्ड आउट', Redmi Note 7 Pro की सेल अगले हफ्ते

    DishTV ने निकाला 'मेरा अपना पैक', मिलेंगे अनलिमिटेड फ्री टू एयर चैनल्स

    Women's Day 2019: Whatsapp ने जोड़े 5 खास स्टीकर पैक्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल