Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp को लॉक करना है बेहद आसान, एक बार लग गया ताला तो धुरंधर की लाख कोशिशें भी हो जाएंगी बेकार

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 05:30 PM (IST)

    WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ऐप में मौजूद एक खास सेटिंग का इस्तेमाल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए करना ही चाहिए। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप पर ऐप लॉक की सुविधा मौजूद है। एक बार ऐप लॉक को इनेबल कर लेते हैं तो ऐप ओपन करने के लिए बायोमैट्रिक डिटेल की जरूरत होगी। यानी कोई दूसरा शख्स चाह कर भी ऐप ओपन नहीं कर सकेगा।

    Hero Image
    WhatsApp पर लग गया ताला तो अकाउंट को ओपन करना नहीं होगा इतना आसान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा शख्स कर रहा है। वॉट्सऐप एक पर्सनल ऐप है।

    इस ऐप पर यूजर की कई ऐसी डिटेल्स हैं जो लीक हो जाएं तो यूजर के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। ऐसे में इस अकाउंट की सिक्योरिटी और भी जरूरी हो जाती है।

    वॉट्सऐप को कर सकते हैं लॉक

    क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप को लॉक किया जा सकता है। ऐप में ही वॉट्सऐप को लॉक करने की सेटिंग मिलती है।

    एक बार ऐप को लॉक करते हैं तो इस ऐप को आपके अलावा, कोई दूसरा शख्स आसानी से नहीं खोल सकता है। ऐप को खोलने के लिए बायोमैट्रिक्स डिटेल्स वेरिफाई करने की जरूरत होगी।

    ये भी पढ़ेंः एक WhatsApp अकाउंट का कितने डिवाइस में कर सकते हैं इस्तेमाल? ऐसे करें लिंक

    वॉट्सऐप ऐसे करें लॉक

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर से मेन्यू पर आना होगा।
    • अब Settings पर टैप करना होगा।
    • अब Privacy पर टैप करना होगा।
    • अब स्क्रॉल डाउन कर App Lock के ऑप्शन पर आना होगा।
    • अब नेक्स्ट पेज पर इस टॉगल को ऑन करना होगा।
    • अब बायोमेट्रिक कन्फर्म करना होगा, अपनी फिंगर या थम इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ऐसा करने के साथ ही टॉगल ऑन हो जाएगा।
    • अब ऑटो लॉक सेटिंग को चेक करना होगा।
    • ऑटो लॉक के लिए Immediately, After 1 Minute या After 30 Minute में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके अलावा, अगर नहीं चाहते कि नोटिफिकेशन में कंटेंट शो हो तो Show Content In Notification का टॉगल ऑफ कर दें।

    ऐप लॉक एक्विट हो जाता है तो आपका वॉट्सऐप सिक्योर हो जाएगा। वॉट्सऐप को ऑन करने के लिए आपको बायोमैट्रिक डिटेल्स शेयर करना जरूरी होगा। यानी कोई दूसरा यूजर चाह कर भी आपका वॉट्सऐप आपकी अबसेंस में नहीं ओपन कर सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp ग्रुप में मैसेज भेजने के बाद इस बटन पर करें प्रेस, पता चल जाएगा किस-किस ने किया रीड