Move to Jagran APP

Aadhaar-Pan Link: केवल एक मैसेज से अपने आधार से लिंक करें पैन कार्ड, बस फॉलो करें ये स्टेप

आधार कार्ड और PAN कार्ड हमारे लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। ऐसे में अगर आप अपने इन डॉक्यूमेंट्स को लिए आपस में लिंक करना चाहते हैं तो आपको बस एक मैसेज करने की जरूरत है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyThu, 02 Feb 2023 08:03 PM (IST)
Aadhaar-Pan Link: केवल एक मैसेज से अपने आधार से लिंक करें पैन कार्ड, बस फॉलो करें ये स्टेप
Process to link Aadhaar card with Pan with message, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे हम अपने पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर हम पैन कार्ड की बात करें तो यह सभी सरकारी कामों और हमारी वित्तीय मसलों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सरकार ने दोनों ही दस्तावेजों को लिंक करने के लिए नागरिकों को 31 मार्च तक का समय दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप आधार को पैन से केवल एक मैसेज के जरिए लिंक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये है लिंक करने की आखरी तारीख

पर्मानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139AA के अनुसार अगर आपका पैन आपके आधार से जुड़ा नहीं है, तो यह 1 अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग के इस नए फोन ने तोड़े कई रिकॉर्ड, फीचर्स के दम पर बना सबका चहेता

CBDT ने पोस्ट कर दी जानकारी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए यह अनिवार्य है, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। 1 अप्रैल 2023 से, अनलिंक किया गया पैन निष्क्रिय हो जाएगा। जल्द ही आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। देर न करें, इसे आज ही लिंक करें!

पैन को आधार से कैसे करें लिंक?

पैन को आधार से 2 तरीकों से लिंक किया जा सकता है। इसमें से पहला तरीका है ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in के माध्यम से PAN को लिंक करना । वहीं दूसरा SMS सुविधा का उपयोग करना। आइये इसके बारे में जानते हैं।

SMS के जरिए लिकं करे आधार से पैन

  • सबसे पहले UIDPAN फॉर्मेट में एक संदेश टाइप करें।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 या 567678 पर संदेश भेजें।
  • मान लिजिए की अगर आपका आधार नंबर XXXXXXXX1487 है और पैन ABCDE1234X है, तो UIDPAN XXXXXXXX1487 ABCDE1234X टाइप करें और इसे 56161 या 567678 पर भेज दें।
  • इसके बाद आपको अपने आधार को पैन से लिंक करने के बारे में एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।

ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम कैसे करें लिंक

  • सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं – https://incometaxindiaefiling.gov.in/
  • वेबसाइट पर रजिस्टर करें। इसके लिए आपका पैन नंबर आपकी 'यूजर आईडी' होगा।
  • इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।
  • अब एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी, जो आपको अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए कहेगी।
  • अगर विंडो दिखाई नहीं देती है, तो मेनू बार पर 'प्रोफाइल सेटिंग्स' पर जाएं और 'लिंक आधार' पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर पैन विवरण को अपने आधार पर विवरण से वेरिफाई करें।
  • अगर विवरण मेल खाते हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और "Link Now" बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक पॉप-अप मैसेद आपको सूचित करेगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है
  • बता दें कि आप अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ पर भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp ने दिसंबर में बैन किए 36 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट, यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम