Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aadhaar Card में आपका कौना सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है? जानने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 08:03 AM (IST)

    Aadhaar Card से जुड़े सभी अपडेट्स आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर्स पर उपलब्ध हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो उससे परेशानी हो सकती है

    Aadhaar Card में आपका कौना सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है? जानने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देशभर में सभी नागरिकों के लिए आज Aadhaar Card सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं और इसके बिना आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। क्योंकि Aadhaar Card का उपयोग सरकारी कामों से लेकर लगभग सभी छोटे-मोटे कामों व आईडी के तौर पर भी किया जाता है। पासपोर्ट बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस सभी जगह Aadhaar Card की आवश्यकता होती है। Aadhaar Card में आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाते हैं ताकि उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का अपडेट मिलता रहे। ऐसे में अगर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे मिनटों में इसका पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI की वेबसाइट का करना होगा इस्तेमाल

    1. अक्सर लोग एक साथ दो या तीन मोबाइल नंबर्स का उपयोग करते हैं तो यह आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है ये याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। 

    2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वहां आधार कार्ड कुछ सर्विसेज जैसे कि Verify Email/Mobile Number वेरिफाई करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी उन्हें ध्यान से भरें। 

    3. इसके बाद आपको वहां मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा। साथ ही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के लिए अपना आधार नंबर डालना है। 

    4. आधार नंबर डालते ही आप मैनुअली नंबर एंटर करके क्रॉस चेक करना होगा। आपको ऐसे मोबाइल नंबर्स डालने होंगे जो कि आपको लगता है कि ये आधार कार्ड से लिंक हो सकते हैं। 

    5. क्रॉस चेक करने पर आपका वह मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है उस पर और ई-मेल आईडी पर एक OTP आएगा। इस OTP पर एंटर करने के बाद वेरिफाई करना होगा। बस इन टिप्स की मदद से आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता चल जाएगा। 

    ऑफलाइन भी ले सकते हैं जानकारी

    आधार कार्ड में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप आधार केंद्र पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन अपाइंटमेंअ लेना होगा। UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप वहां दिए गए My Aadhaar आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको वहां Get Aadhaar में Book an Appointment पर क्लिक करना है। फिर अपने हिसाब से डेट और टाइम का चयन करना होगा। सिलेक्ट किए गए समय पर आधार केंद्र जाकर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।