Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल की स्क्रीन कितनी देर तक रखनी है ऑन? आसान तरीके से सेट करें लिमिट

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन की स्क्रीन को लंबे समय तक ऑन करके रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ‘आलवेज ऑन डिस्प्ले’ मोड की मदद लेनी होगी। इस फीचर में यूजर अपने हिसाब से टाइम लिमिट सेट करके रख सकते हैं कि वह बिना इस्तेमाल किए फोन की स्क्रीन को कितने समय तक ऑन करके रखना चाहते हैं। यहां इस सेटिंग को इनेबल करने का तरीका बताने वाले हैं।

    Hero Image
    हर स्मार्टफोन में ‘आलवेज ऑन डिस्प्ले’ मोड दिया जाता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर दिए जाते हैं, जिनके बारे में अधिकतर यूजर्स को नहीं पता होता है। इन फीचर्स के बारे में जानकारी न होने की वजह से कई बार परेशानी भी आ जाती है। ऐसा ही एक फीचर डिस्प्ले से जुड़ा हुआ है। जिसके बारे में अगर आपको पता है तो डिस्प्ले के बार-बार लॉक होने की परेशानी खत्म हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर स्मार्टफोन में ‘आलवेज ऑन डिस्प्ले’ मोड दिया जाता है। यह उस स्थिति में काम आता है जब हम डिस्प्ले को ज्यादा लंबे समय तक ऑन करके रखना चाहते हैं। इस फीचर को शुरू करने के बाद बार-बार फोन का लॉक खोलने की जरूरत खत्म हो जाती है और फोन की स्क्रीन आपके हिसाब से ऑन रहती है। इस फीचर को कैसे इनेबल करना है। यहां इसी का तरीका बताने वाले हैं।

    बड़े काम है ‘आलवेज ऑन डिस्प्ले’ फीचर

    ‘ऑलवेज ऑन’ मोड में यूजर को अपने हिसाब से टाइम सेट करने की परमिशन मिलती है। अगर कोई यूजर स्क्रीन को एक मिनट ऑन रखना चाहता है तो वह एक मिनट की लिमिट सेट करके रख सकता है। इस मोड में 15 सेकेंड्स, 30 सेकेंड्स, 1 मिनट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले या नेवर (Never) के ऑप्शन मिलते हैं। आप अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी ऑप्शन को सेट कर सकते हैं।

    कैसे करना है इनेबल

    • इस फीचर को एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऑन करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
    • सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और डिस्प्ले वाले ऑप्शन पर टैप करें।
    • अब स्क्रॉल करें और लॉक स्क्रीन ऑप्शन के नीचे स्क्रीन 'टाइमआउट ऑप्शन' को सेलेक्ट करें।
    • इस पर क्लिक करते ही यहां आपके सामने टाइमिंग के ऑप्शन आ जाएंगे।
    • इनमें आप अपने हिसाब से कितनी भी टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं।
    • यहां नेवर का ऑप्शन भी मिलता है, जिसे इनेबल करने के बाद डिस्प्ले हमेशा ऑन रहेगी। 

    किन लोगों के लिए यूजरफुल

    यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित होगा, जिन्हें ज्यादातर वक्त फोन की स्क्रीन ऑन चाहिए होती है। अगर आप फोन पर ई-बुक रीड कर रहे हैं तब भी यह काफी यूजफुल साबित होगा। इसके साथ ही कई और चीजें हैं जिनमें इस फीचर को इनेबल करके रखने का फायदा मिलता है।

    यह भी पढ़ें- लॉन्च कन्फर्म: 200MP कैमरा वाली सीरीज 19 नवंबर को होगी लॉन्च, 6000 mAh की मिलेगी बैटरी