Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy Smartphone यूजर्स ध्यान दें, Samsung ने बताया बैटरी लाइफ बढ़ाने का तरीका; इन तीन सेटिंग का रखें ध्यान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 10:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन चाहे किसी भी ब्रांड का हो समय के साथ डिवाइस में बैटरी को लेकर कई तरह की परेशानी आने लगती हैं। फोन की बैटरी लाइफ बहुत कम होने लगती है। सैमसंग की सलाह पर काम करते हैं तो फोन की बैटरी लाइफ को लेकर चिंता नहीं करनी होगी। अपने फोन में तीन सेटिंग का ध्यान रखें तो डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिल सकती है

    Hero Image
    Galaxy Smartphone बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए जरूर करें ये तीन काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

    सैमसंग की सलाह पर काम करते हैं तो स्मार्टफोन पुराना होने के साथ फोन की बैटरी लाइफ को लेकर चिंता नहीं करनी होगी। अपने फोन में तीन सेटिंग का ध्यान रखें तो डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिल सकती है-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीन सेटिंग का रखें खास ध्यान

    प्रोटेक्ट बैटरी सेटिंग को ऑन करें

    दरअसल, स्मार्टफोन को कभी भी फुल चार्ज यानी 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसका सीधा असर बैटरी की हेल्थ पर पड़ता है।

    ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को Protect Battery सेटिंग का ऑप्शन देता है। इस सेटिंग को ऑन कर दें तो बैटरी 85 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद चार्जिंग अपने आप रुक जाती है।

    इस्तेमाल न होने पर ऐप्स को स्लीप पर रखें

    कई बार स्मार्टफोन यूजर कुछ ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहा होता है, लेकिन बैकग्राउंड में रन होने की वजह से फोन की बैटरी की खपत होती ही रहती है।

    ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को Put unused apps to sleep सेटिंग की सुविधा देता है। इस सेटिंग को ऑन करने के साथ ही इन ऐप्स का इस्तेमाल न होने पर ये स्लीप मोड में चले जाते हैं।

    फास्ट चार्जिंग को डिसेबल करें

    फोन में फास्च चार्जिंग के साथ फोन की बैटरी लाइफ कम होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फास्ट चार्जिंग में फोन जल्दी गर्म होने लगता है।

    हालांकि, बहुत बार यूजर को फोन जल्द से जल्द चार्ज करने की जरूरत होती है। अगर स्लो चार्जिंग से कोई परेशानी नहीं है तो बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपने फोन में Fast Charging सेटिंग को डिसेबल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone की बैटरी को लेकर कहीं आप तो नहीं करते ये काम, ऐसी लापरवाहियों की वजह से ही होता है नुकसान