Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्जर असली है या नकली, चुटकियों में कर सकते हैं पता; बस इंस्टॉल करना है एक ऐप

    असली-नकली चार्जर का फर्क कर पाना बड़ा मुश्किल काम है। अगर आप गलती से नकली चार्जर खरीद लाते हैं और उससे अपना डिवाइस चार्ज करते हैं तो बैटरी के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए चार्जर खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी चेक करना बहुत जरूरी है। क्वालिटी चेक करने के लिए आप BIS CARE ऐप की मदद ले सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 02 Dec 2024 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    चुटकियों में हो जाएगी असली-नकली चार्जर की पहचान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन या लैपटॉप लेते वक्त चार्जर साथ में मिलता है, लेकिन कुछ कंपनियां डिवाइस के साथ चार्जर नहीं देती हैं, जिसके बाद हमें खुद से चार्जर खरीदना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को असली-नकली चार्जर की पहचान नहीं पता होती है और वह घटिया क्वालिटी का चार्जर खरीद लाते हैं। घटिया चार्जर से डिवाइस को चार्ज करने से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। लिहाजा हम यहां बताने वाले हैं कि आप घर पर ही असली-नकली चार्जर की पहचान कैसे कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐप से कर सकते हैं चेक

    चार्जर की क्वालिटी पता करने के लिए आपको भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के ऑफिशियल ऐप BIS CARE की मदद लेगी। इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। यह ऐप चुटकियों में असली-नकली के बारे में बता देता है।

    • सबसे पहले BIS CARE ऐप को ओपन कर लें।
    • आपके सामने Verify R no. Under CRS ऑप्शन आएगा। जिस पर टैप करें।
    • अब चार्जर पर लिखे R नंबर को दर्ज करें।
    • अगर एडॉप्टर पर यह नंबर नहीं लिखा है तो बॉक्स को चेक करें।
    • R नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने चार्जर से जुड़ी सारी डिटेल आ जाएगी।

    असली-नकली चार्जर की पहचान

    ब्रांड नेम- अगर चार्जर घटिया क्वालिटी का है तो उसके ब्रांड का नाम अटपटा होगा। या हो सकता है, उस पर शब्दों की स्पैलिंग गलत लिखी हो।

    डिजाइन- असली-नकली चार्जर का फर्क डिजाइन से पता चल सकता है। घटिया क्वालिटी का चार्जर आमतौर पर कमजोर होता है और डिजाइन भी हल्का-सा लगता है।

    वजन- सस्ते चार्जर वजन में भारी होते हैं और ये सस्ते भी होते हैं।

    कहां से खरीदें

    असली चार्जर अगर ऑफलाइन मार्केट में नहीं मिल रहा है, तो कोशिश करें कि ऑनलाइन खरीद लिया जाए।

    यह भी पढ़ें- iQOO 13 Launch: कल लॉन्च होगा iQOO का पावरफुल फोन, 120W चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

    कैसे खोजें प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर

    अगर आप प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं खोज पा रहे हैं तो प्रोडक्ट पर बने क्यू आर कोड को स्कैन कर सकते हैं। डिटेल्स एंटर करने के बाद आपके पास चार्जर से जुड़ी सारी जानकारियां फोन की स्क्रीन पर नजर आ जाएंगी। इन डिटेल्स में आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर का नाम, देश, प्रोडक्ट की कैटेगरी, नाम, इंडियन स्टैंडर्ड नंबर, मॉडल चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- चुटकियों में एडिट कर सकते हैं PDF फाइल, बिना पैसा खर्च किए हो जाएगा काम