Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुटकियों में एडिट कर सकते हैं PDF फाइल, बिना पैसा खर्च किए हो जाएगा काम

    अक्सर हमें पीडीएफ को एडिट करने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन ज्यादातर जगह इसे एडिट करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं और हमें मजबूरन पैसे देने भी पड़ते हैं। हालांकि कुछ ऐसी वेबसाइट हैं. जो फ्री में PDF एडिट करने की सुविधा देती हैं। यहां तक कि आप नया पीडीएफ भी इन साइट के जरिये बना सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 01 Dec 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    फ्री में पीडीएफ एडिट करने का तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। PDF का फुल फॉर्म 'पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मैट' है। पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन शेयर और रिसीव किया जा सकता है। अगर आप अक्सर ऑनलाइन पीडीएफ शेयर करते हैं, तो आपको कई बार पीडीएफ को एडिट करने की जरूरत पड़ती होगी। इसे एडिट करने में पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन्हें फॉलो करेंगे तो आप फ्री में पीडीएफ फाइल को एडिट कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री में एडिट कर सकते हैं PDF

    पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट करने के लिए आपको कुछ वेबसाइट की मदद लेनी होगी। जहां फ्री में आपका काम हो जाएगा।

    पहली वेबसाइट DocFly- यहां हर महीने यूजर्स को तीन पीडीएफ फाइल एडिट करने की सुविधा मिलती है। इसमें आप मर्जी के हिसाब से कस्टम टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। एडिट करने के लिए यहां सिर्फ पीडीएफ को अपलोड करना होता है। यह वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए बहुत काम की है, जिन्हें महीने में एक-दो बार ही ऐसी जरूरत पड़ती है।

    दूसरी वेबसाइट Sejda- यह वेबसाइट भी फ्री है। यहां पीडीएफ के कंटेंट को एडिट किया जा सकता है, साथ ही नए सिरे पीडीएफ फाइल क्रिएट भी की जा सकती है। आप इसके जरिये पीडीएफ पर सिग्नेचर वगैरह भी कर सकते हैं।

    तीसरी वेबसाइट Formswift- यह सुविधा भी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। यहां बिना किसी झंझट के पीडीएफ डॉक्युमेंट को चुटकियों में एडिट किया जा सकता है। अपनी मर्जी के हिसाब से बैकग्राउंड और टेक्स्ट बदला सकता है।

    यह भी पढ़ें- नए डिजाइन और पावरफुल चिप के साथ लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, मिलेगा 24MP सेल्फी कैमरा

    यह भी है एक ऑप्शन

    आखिर में PDFescape भी एक वेबसाइट है, जो पीडीएफ को फ्री में एडिट करने की सुविधा देती है। यहां नए सिरे से नया पीडीएफ डॉक्युमेंट भी बनाया जा सकता है। साथ ही यूजर करेक्शन भी कर सकते हैं। एडिट करने के लिए यहां डॉक्युमेंट को अपलोड करना होता है और आपके सामने एडिटिंग ऑप्शन खुलकर आ जाता है। 

    पीडीएफ एडिट करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि डॉक्युमेंट का साइज बड़ा न हो। आप यहां 50एमबी से ज्यादा का डॉक्युमेंट अपलोड नहीं कर पाएंगे। यूजर्स मोबाइल के जरिये भी पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए सेम वही तरीका फॉलो करना होता है, जो डेस्कटॉप के लिए है।

    यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में भी मिलेगा खौलता पानी, बस घर ले आएं ये हीटिंग रॉड, कीमत 498 रुपये से शुरू