Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android फोन में स्टोरेज ऐसे करें खाली, मक्खन की तरह चलेगा हैंडसेट, आसान हैं तरीके

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 10:43 AM (IST)

    काफी सारे लोगों की ये शिकायत होती है कि उनका करीब-करीब नया फोन भी हैंग करने लगता है या स्मूद तरीके से नहीं चलता। हालांकि ऐसा कई वजहों से होता है लेकिन इसकी एक बड़ी वजह फोन स्टोरेज का भरा होना भी है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप फोन स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं।

    Hero Image
    Android फोन में स्टोरेज फ्री करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉयड फोन पर स्टोरेज खाली करने से परफॉर्मेंस बेहतर हो सकता है और यह सुनिश्चित हो सकता है कि आपके पास नए ऐप्स, फोटोज और अपडेट्स के लिए जगह हो। डिवाइस पर स्पेस क्लियर करने के कई तरीके होते हैं, जिनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरजरूरी ऐप्स को डिलीट करें

    अनयूज्ड ऐप्स कीमती स्टोरेज को घेर लेते हैं। इसके लिए Settings > Apps > See all apps पर जाएं, फिर उन ऐप्स को अनइंस्टॉल करें जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है। आप बल्क में ऐप्स को अनइंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ऐप Cache और डेटा क्लियर करें

    Cached डेटा समय के साथ जमा हो सकता है। इसे क्लियर करने के लिए, Settings > Storage > Apps पर जाएं और एक ऐप चुनें। टेम्पररी फाइल्स को रिमूव करने के लिए क्लियर Cache पर टैप करें। अगर ज्यादा स्पेस की जरूरत है, तो क्लियर डेटा सेलेक्ट करें, लेकिन ये ऐप को रीसेट कर देता है।

    लार्ज फाइल्स और डाउनलोड्स रिमूव करें

    पुरानी फाइल्स के लिए डाउनलोड्स फोल्डर चेक करें। फाइल्स या माई फाइल्स पर नेविगेट करें, फिर बड़े वीडियोज, पीडीएफ, या एपीके को डिलीट करने के लिए साइज के अनुसार सॉर्ट करें जिनका आप अब इस्तेमाल नहीं करते हैं।

    फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज में मूव करें

    गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, या वनड्राइव जैसी सर्विसेज फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स स्टोर कर सकती हैं। गूगल फोटोज आपको मीडिया का बैकअप लेकर और लोकल कॉपीज को डिलीट करके डिवाइस स्टोरेज खाली करने की परमिशन देता है।

    एसडी कार्ड का इस्तेमाल करें (अगर सपोर्ट हो)

    अगर आपका फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है, तो फोटोज, वीडियोज और यहां तक कि कुछ ऐप्स को भी इसमें मूव करें। इसके लिए Settings > Storage > Change storage location पर जाएं।

    डुप्लीकेट और अनयूज्ड मीडिया को डिलीट करें

    गूगल फाइल्स जैसे ऐप्स डुप्लीकेट फोटोज और जंक फाइल्स का पता लगाने में मदद करते हैं। स्पेस खाली करने के लिए WhatsApp > Media > WhatsApp Images/Videos से वॉट्सऐप मीडिया डिलीट करें।

    स्ट्रीमिंग ऐप्स से डाउनलोड्स मैनेज करें

    Netflix, YouTube और Spotify ऑफलाइन डाउनलोड्स की परमिशन देते हैं जो स्पेस कंज्यूम करते हैं। इन ऐप्स को ओपन करें और देखे गए या पुराने डाउनलोड्स को रिमूव करें।

    मैसेज और कॉल लॉग्स क्लियर करें

    पुराने SMS मैसेज, MMS फाइल्स और कॉल लॉग्स स्पेस ले लेते हैं। पुरानी बातचीत, खासकर अटैचमेंट वाली बातचीत को डिलीट करें।

    स्टोरेज मैनेजर इनेबल करें

    Settings > Storage में, स्टोरेज मैनेजर (कंपेटिबल डिवाइस पर) टॉगल करें। ये ऑटोमेटिकली पुरानी फाइल्स और फोटोज को डिलीट कर देता है जिनका बैकअप लिया गया है।

    इन स्टेप्स को फॉलो करके, आप काफी स्टोरेज स्पेस वापस पा सकते हैं और अपने एंड्रॉयड फोन को स्मूदली चला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में मिलती है 336 दिन की वैलिडिटी, कीमत भी कम; मिलता है इतना डेटा

    comedy show banner
    comedy show banner