BSNL के इस प्लान में मिलती है 336 दिन की वैलिडिटी, कीमत भी कम; मिलता है इतना डेटा
पिछले साल जियो एयरटेल और Vi जैसी प्राइवटे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। तब से काफी BSNL में स्विच हो रहे हैं। कंपनी के काफी अफोर्डेबल प्लान्स हैं। अगर आप भी BSNL के ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी के साथ एक अफोर्डेबल प्लान की तलाश में हैं तो आपको 1499 रुपये वाले प्लान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों को सबसे अफोर्डेबल प्लान्स फिलहाल ऑफर करता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि BSNL अपनी मार्केट शेयर वापस हासिल करना चाहता है और उसने अभी तक पूरे भारत में 4G नेटवर्क का जाल नहीं बिछाया है। बल्कि इसलिए क्योंकि, ये वास्तव में ज्यादा चार्ज नहीं कर सकता। आजकल हर कोई मार्केट में वैलिडिटी प्लान्स के बारे में बात कर रहा है। इसलिए हम यहां BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि ये भारत में ऑफर किए जाने वाले बेस्ट वैलिडिटी प्रीपेड प्लान्स में से एक है। आइए BSNL के 1499 रुपये के प्रीपेड प्लान पर एक नजर डालते हैं।
BSNL 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स
BSNL का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान 336 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग और 24GB FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा भी ऑफर करता है। बेशक, जब आप इस FUP डेटा को खत्म कर देंगे। तो आपको ज्यादा डेटा के लिए अलग से वाउचर खरीदना होगा।
वैसे हर कोई अपने मोबाइल प्लान के लिए 1499 रुपये का पेमेंट नहीं करना चाहेगा। इसलिए BSNL द्वारा ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन्स भी ऑफर किए जाते हैं। अगर आप केवल वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट चाहते हैं, तो यहां BSNL के दो प्लान बताए जा रहे हैं जिन्हें आप खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।
BSNL के 99 रुपये और 439 रुपये के प्रीपेड प्लान वॉयस-ओनली वाउचर हैं। 99 रुपये वाला प्लान 17 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। जबकि 439 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इनमें से कोई भी प्लान ग्राहकों को डेटा बेनिफिट ऑफर नहीं करता है। BSNL के 99 रुपये वाले प्लान के साथ, यूजर्स को SMS बेनिफिट भी नहीं मिलते हैं। हालांकि, अगर आप 1900 पर पोर्ट-आउट मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन उसके लिए स्टैंडर्ड SMS चार्ज लागू होगा।
BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी के एक और अफोर्डेबल वैलिडिटी प्लान की बात करें तो BSNL के 439 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। ये एक वॉयस वाउचर है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर करता है। साथ ही इसमें पूरी वैलिडिटी के दौरन 300SMS भी दिए जाते हैं। इसमें कोई डेटा नहीं मिलता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।