Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके फोन में भी आ रही है No SIM card की एरर, तो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं ठीक

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 13 May 2023 06:56 PM (IST)

    No SIM Card Error कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने फोन में सिम कार्ड को डालते हैं और सिम कार्ड नहीं दिखाई देती है। इस एरार को ठीक करने के कुछ तरीके हैं जिसे आप घर बैठे ठीक कर सकते हैं (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    How to fix No SIM Card Error in Android Smartphone know tips in Hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सिम कार्ड का इस्तेमाल हम कालिंग से लेकर इंटरनेट चलाने और भेजने में करते हैं। कई बार औसा होता है कि फोन में सिम लगाने के बावजूद भी स्मार्टफोन में "No SIM card" एरर देखने को मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार हम इसको लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि इसको ठीक कैसे करना है। अगर आपके भी फोन में "No SIM card" का एरर दिखाई दे रहा है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इसे ठीक कर सकते हैं।

    सिम कार्ड की जांच करें

    "No SIM card" एरर को ठीक करने के लिए सबसे पहले सिम कार्ड को जरूर चेक करें। सिम कार्ड को ट्रे से बाहर निकालें और सावधानी से वापस रखें। इसे ट्रे के साथ सीधा बैठना चाहिए और आसानी से बाहर नहीं निकलना चाहिए। कई बार सिम खराब हो जाने कि वजह से एरर दिखने को मिलता है। फोन में दोबारा डालने से पहले सिम कार्ड को साफ करें।

    फोन के हार्डवेयर को जरूर चेक करें

    कई बार हमारा ध्यान सिम ट्रे पर नहीं जाता है। कई बार खराब सिम ट्रे की वजह से ये एरर दिखी देती है। अगर आपके फोन में ये एरर आ रहा है तो आप अपने सिम को किसी और डिवाइस में लगाकर चेक कर लें। अगर सिम किसी दूसरे फोन में काम कर रहा है तो हो सकता है सिम ट्रे को चेंज करना पड़े। स्मार्टफोन अगर वारंटी में है तो आप इसे सर्विस सेंटर ले जाकर ठीक करा सकते हैं।

    नेटवर्क को करें रिसेट

    कई बार हमारे सॉफ्टवेयर में दिक्क्त होने की वजह से सिम कार्ड शो नहीं होता है। इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आप नेटवर्क सेटिंग्स को पूरी तरह से रीसेट भी कर सकते हैं। ऐसा करने से कोई भी डेटा मिटाया नहीं जाएगा बल्कि केवल आपकी नेटवर्क सेटिंग्स को डिफॉल्ट पर रीसेट कर दिया जाएगा। ऐसा तब होता है जब हम किसी 3G सपोर्टेड फोन में 4G सिम इस्तेमाल करते हैं।

    कस्टमर केयर से करें सम्पर्क

    यदि आप किसी नए फोन पर "No SIM card" प्रॉब्लम देखते हैं, तो आपको यह देखने के लिए अपने नेटवर्क प्रदाता से संपर्क करना पड़ सकता है कि कोई नेटवर्क या सेटिंग समस्या है या नहीं। यदि आपके पुराने फ़ोन पर अचानक ये एरर आ जाती है, तो आपको एक नए सिम कार्ड लेना पड़ सकता है। आप फोन निर्माता की ग्राहक सेवा से भी संपर्क कर सकते हैं।