Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन ठगी करने वाले तौफिक की बखिया उधेड़ने की तैयारी, बैंक अकाउंट और सिम कार्ड पहुंचाने वाले हुए गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Tue, 09 May 2023 07:07 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को सिम कार्ड और बैंक अकाउंट की सुविधा मुहैया कराते थे। बता दें कि अप्रैल में एक व्यक्ति को कथित तौर पर 145000 रुपये का चूना लगाया गया था।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है।

    नई दिल्ली, एजेंसी।  दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को सिम कार्ड और बैंक अकाउंट की सुविधा मुहैया कराते थे। 

    पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी राघवेंद्र शर्मा (22) और अलवर निवासी सुरेंद्र (27) को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अप्रैल में एक व्यक्ति को कथित तौर पर 1,45,000 रुपये का चूना लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके बहनोई बनकर एक धोखेबाज ने उससे संपर्क किया और एलआईसी फंड भेजने के बहाने उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर किए।

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की मनी ट्रेल की खोजबीन की, जिसमें पाया गया कि कुल राशि में से 95,000 रुपये मुरैना में एक पते के साथ पंजीकृत खाते में स्थानांतरित किए गए थे और धन को हरियाणा के नूंह में मेवात में एटीएम के माध्यम से निकाला जा रहा था। इस इनपुट के बाद पुलिस ने ग्राउंड जीरो पर जाकर गिरफ्तार किया है। 

    गिरफ्तार करने के बाद पलिस के सामने इन आरोपितों ने उगल दिया कि वो ठगी करने वाले आरोपी तौफिक कोबैंक अकाउंट और सिम कार्ड मुहैया कराते हैं।