Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में ऐसे शुरू करें वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा, Android और iPhone दोनों में मिलता है ये धांसू फीचर

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 05:27 PM (IST)

    अगर आप अपने घर या ऑफिस में सिग्नल की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हाई क्वालिटी वाली बिना रुकावट की कॉलिंग के लिए वाई-फाई कॉलिंग ऑन कर सकते हैं। आइये इसको इनबेल करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा कैसे करें शुरू, जानें तरीका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपके फोन का नेटवर्क काम नहीं कर रहा है और आप किसी को मैसेज या कॉल करना है। तो वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं । ये कॉलिंग इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से कॉल और टेक्स्ट मैसेज रिसीव करना सक्षम बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर, हम अपने ऑफिस के कुछ एरिया में या अपने घरों में कम या लगभग जीरो नेटवर्क सेलुलर सिग्नल के साथ संघर्ष करते हैं, खासकर तब अगर घर किसी अपार्टमेंट बिल्डिंग के टॉप पर होता है। इन डेड स्पॉट में सिग्नल पाने के लिए हम अपने फोन पर बात करते समय या otp की प्रतीक्षा करते समय अपने फोन को लहराते और घुमाते हैं। हालांकि, इस समस्या का समाधान सरल है। जिन जगहों पर सेल्युलर सिग्नल खराब है वहां वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है।

    इसलिए, अगर आप अपने आप को मोबाइल नेटवर्क से परेशान हैं, लेकिन वाई-फाई को एक्सेस कर सकते है तो आपको कॉलिंग के लिए मजबूत सेलुलर नेटवर्क की आवश्यकता नहीं है। यहां हम वाई-फाई कॉलिंग फीचर की बात कर रहे है , जो लगभग सभी स्मार्टफोन में होता है। जब आप वाई-फाई का उपयोग करके कॉल के माध्यम से कनेक्ट होते हैं, तो कॉल या टेक्स्ट प्राप्त करने वाले लोग इसे आपके सेल्युलर नंबर से आते हुए देखेंगे। आइए देखें कि आप अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में वाई-फाई कॉलिंग कैसे इनेबल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या आपके आईफोन में भी हैं ये कमाल के कैमरा एडिटिंग टूल? पलट कर रख देंगे आपका अनुभव

    एंड्रॉयड पर वाई-फाई कॉलिंग कैसे इनेबल करें

    वाई-फाई कॉलिंग को इनेबल करने के स्टेप के एंड्रॉयड फोन के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

    Google पिक्सेल यूजर्स के लिए

    • सबसे पहले सेटिंग> नेटवर्क और इंटरनेट> कॉल और SMS पर जाएं।
    • अब वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन खोजें और खोलें।
    • -इसके बाद यूज वाई-फाई कॉलिंग के टॉगल को ऑन करें।

    वनप्लस यूजर्स के लिए

    • सबसे पहले सेटिंग> मोबाइल नेटवर्क> सिम 1 पर टैप करें
    • अब वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन खोजें और खोलें।
    • इसके बाद वाई-फाई कॉलिंग चालू करें।
    • इसमें आप उपलब्ध नेटवर्क में वाई-फाई कॉलिंग और सेल्युलर कॉलिंग के बीच प्राथमिकता भी सेट कर सकते हैं।

    सैमसंग और अन्य Android यूजर्स के लिए

    • सबसे पहले अपना फोन ऐप खोलें
    • अब ऊपर दाईं ओर ट्रिपल-डॉट आइकन पर टैप करें और Settings खोलें
    • यहां आपको वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
    • इसे खोलें और इसे चालू करें।
    • जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आपका कॉल वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है, तो आपको कॉल स्क्रीन में वाई-फाई कॉलिंग दिखाई देगी।

    iPhones पर वाई-फाई कॉलिंग कैसे इनेबल करें

    • सबसे पहले सेटिंग्स> फोन> पर जाएं और वाई-फाई कॉलिंग पर टैप करें।
    • अब आईफोन पर वाई-फाई कॉलिंग पर टॉगल को ऑन करें।
    • जब वाई-फाई कॉलिंग सेवा उपलब्ध हो, तो आप अपने आईफोन के स्टेटस बार में कैरियर के नाम के आगे वाई-फाई आइकन देखेंगे।

    यह भी पढ़ें- क्या आपको भी नए iPhone में डाटा ट्रांसफर में हो रही दिक्कत? तो यहां जानें तरीका, मिनटों में हो जाएगा काम

    comedy show banner
    comedy show banner