Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तरीकों से यूट्यूब से अपनी पसंद के ऑडियो को करें डाउनलोड

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Oct 2017 08:00 PM (IST)

    यहां दिए गए तरीकों को अपनाकर आप यूट्यूब से अपने पसंदीदा म्यूजिक ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

    इन तरीकों से यूट्यूब से अपनी पसंद के ऑडियो को करें डाउनलोड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज के समय में यूट्यूब म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतर मंच बन चुका है। लोग अब किसी सॉन्ग साइट्स पर जाने के बजाए यूट्यूब पर गाना सर्च करना ही पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब आपको कोई गाना बेहद पसंद आ जाता है और आप उसे अपने फोन की म्यूजिक लिस्ट में सेव करने के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन तकनीकी जानकारी कम होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे कि आप कैसे किसी म्यूजिक ऑडियो को डाउनलोड कर अपने फोन की डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए स्टेप बाई स्टेप कैसे करें डाउनलोड..

    स्टेप 1. aTube Catcher को करें डाउनलोड

    यूट्यूब वीडियों से सिर्फ ऑडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले aTube Catcher को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप aTube Catcher के वेबसाइट में जाएं और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। सॉफ्टवेयर के इंस्टॉल होने के बाद प्रोग्राम को ओपन करें और इसमें दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

    2. पसंद के सॉन्ग को चुनें और डाउनलोड करें

    सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद, अपनी पसंद के किसी गाने को यूट्यूब से कंप्यूटर पर डाउनलोड करें। इसे दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप यूट्यूब कैचर को लॉन्च करते हैं तो आपको "स्क्रीन कैप्चर", "वीडियो कनवर्टर" के साथ और भी कई विकल्प दिखाई देंगे। इसमें मौजूद विकल्पों में से हम ज्यादातर दो ही ऑप्शन को चुनते हैं ‘डाउनलोड वीडियो’ और ‘सॉन्ग’।

    “Download Videos” ऑप्शन

    अगर आप डाउनलोड वीडियो ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको उन ट्रैक्स को खोजना होगा जिन्हें आप यूट्यूब पर डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाएं, अपनी पसंद के किसी गाने को खोजें और उसके URL एड्रेस को कॉपी करें।

    How to download music from YouTube

    URL को कॉपी करने के बाद, फिर यूट्यूब कैचर को ओपन करें और इसे “URL del Video” बॉक्स में पेस्ट करें। इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेनू के "आउटपुट प्रोफाइल" में MP3 विकल्पों में से किसी एक को चुनें और "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें।

    इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको वहां दिए गए फॉर्मेट में से किसी एक को चुनना होगा। इसमें आपको खासकर केवल तीन ही ऑप्शन मिलेंगे जो MP4, WebM, या 3GPPP हैं। इनमें से आप MP4 फॉर्मेट को चुनें और डाउनलोड पर क्लिक करें। यूट्यूब कैचर को इंस्टॉल करने के दौरान किए गए डाउनलोड फोल्डर में आप अपने सभी ट्रैक को खोज पाएंगे, जिसे आप जब चाहें बदल सकते हैं।

    “Music” ऑप्शन

    यूट्यूब से ट्रैक डाउनलोड करने का दूसरा तरीका Music है। इसके पहले विकल्प की तुलना में यह एक आसान तरीका है। इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाने के बजाय, aTube Catcher पर गानों को देख सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ “Music” विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद, “Hot Search” बॉक्स में गाने का नाम या आर्टिस्ट के नाम से सर्च करें और “Search MP3!” बटन पर क्लिक करें।

    इन सब प्रक्रिया के बाद आपको वीडियो/ सॉंन्ग की एक लिस्ट दिखाई देगी। जिस गाने को आप सुनना चाहते हैं उसे चुनने के लिए ऊपर बायीं ओर दिए प्ले बटन पर क्लिक करें। अगर उसे आपको डाउनलोड करना है तो “Download Selected” पर क्लिक करें और इसे अपने पीसी पर डाउनलोड करने के लिए “Save” को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 3 : अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गाने को करें ट्रासंफर

    यूट्यब से अपने पसंद के ऑडियो को डाउनलोड करने के बाद इसकी दूसरी प्रक्रिया शुरू होती है। इसके लिए डाउनलोड किए MP3 को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में आपको ट्रांसफर करना होगा। आपको बस गूगल डिस्क जैसी किसी सर्विस में गाने को अपलोड करना होगा और फिर उन्हें ड्राइव एंड्रॉयड एप के माध्यम से अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें। साथ ही, आप USB केबल के माध्यम से भी अपने म्यूजिक लाइब्रेरी को ट्रांसफर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    इस तरह कहीं से भी कर पाएंगे अपने कंप्यूटर को एक्सेस, मदद करेंगे ये टूल्स

    यूट्यूब पर किस तरह कर सकते हैं वीडियो अपलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर टेक्स्ट मैसेज को इस तरह करें ब्लॉक