Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई तरीकों से सेव कर सकते हैं Audio के साथ Instagram Stories, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 07:30 PM (IST)

    Instagram अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से फीचर्स लाता रहता है। ऐसे में अगर आप भी स्टोरीज के शौकीन है और इसे डाउनलोड करना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए कुछ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कई तरीकों से सेव कर सकते हैं Audio के साथ Instagram Stories

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया का क्रेज आज के समय में बहुत है। ऐसे में लोगों में इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज का आनंद मिलता है। कंपनी आपको इंस्टाग्राम स्टोरीज में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देता है, जिससे कंटेंट काफी बेहतर हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी आपको इंस्टाग्राम स्टोरीज को म्यूजिक और ऑडियो के साथ सुरक्षित नहीं रख सकते हैं।हालांकि कुछ तरीके है , जिससे इंस्टाग्राम स्टोरीज को ऑडियो के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें डायरेक्ट मैसेज (डीएम), स्क्रीन रिकॉर्डर, या थर्ड पार्टी ऐप्स उपयोग कर सकते हैं। यहां हम आपको पहले दो तरीके के बारे में बता रहे हैं। 

    DM से कैसे डाउनलोड करें स्टोरीज

    • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और आपको अपने फीड या अपनी प्रोफाइल के ऊपर स्टोरीज पर जाए।
    • अब स्टोरीज पर टैप करें, जिसमें सबसे बाएं कोने में आपका प्रोफाइल पिक्चर है।
    • इसके बाद ऑडियो स्टोरीज पर जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दाएं कोने में 3-डॉट मेनू पर टैप करें।
    • अब सेव वीडियो विकल्प पर टैप करें।
    • यहां आपको यह मैसेज मिलेगा कि स्टोरी बिना ऑडियो के डाउनलोड की जाएगी।
    • अब इंस्टाग्राम पर मैसेज सेक्शन पर जाएं और किसी कॉन्टेक्ट की मैसेज स्क्रीन खोलें।
    • इसके बाद आपको कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
    • फिर, गैलरी से सेव वीडियो को चुनें।
    • इसके बाद टॉप मेनू से स्टिकर आइकन टैप करें और म्यूजिक विकल्प चुनें।
    • अपना ट्रैक खोजें और उसकी अवधि और ट्रैक का वह भाग चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
    • अब डन पर टैप करें।
    • यह भी ध्यान रखें कि निचले बाएं कोने में कीप इन चैट ऑप्शन पर टिक लगा हुआ हो, साथ ही रीप्ले और व्यू वन्स की अनुमति दें हैं। इसके बाद सेंड पर टैप करें।
    • एक बार जब वीडियो को भेज दिया जाता है, तो वीडियो को टैप करके रखें और आपको कई विकल्प मिलेंगे। उस सूची से सेव ऑप्शन को चुनें।

    यह भी पढ़ें - Motorola Edge 40 को मिला एंड्रॉइड 14 अपडेट, इन फीचर्स के साथ बदलेगा फोन चलाने का अंदाज

    स्क्रीन रिकॉर्डिंग का उपयोग करना

    आपको बता दें कि लगभग हर फोन में आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। ऐसे में आप स्टोरीज को इस तरह भी सुरक्षित रख सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    • सबसे पहले स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप खोलें और रिकॉर्डिंग शुरू करें।
    • इंस्टाग्राम खोलें और उस स्टोरी पर टैप करें जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। इस बात का ध्यान रखें की इसमें म्यूजिक जैसा आप चाहते हैं वैसे ही बज रहा हो।
    • अब स्टोरीज रिकॉर्ड करें।
    • एक बार स्टोरी रिकॉर्ड होने के बाद रिकॉर्डिंग बंद कर दें।
    • रिकॉर्ड किए गए वीडियो को केवल स्टोरी के हिस्से तक ट्रिम और इसे एडिट करें।
    • ऐसा करने से आपकी स्टोरी म्यूजिक के साथ सेव हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp ने शुरू की अपने मेटा एआई चैटबॉट की टेस्टिंग, यहां जानें कैसे होगा खास