Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android phone को ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट, इन बातों का रखें खास ध्यान

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 10:00 AM (IST)

    एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और डिवाइस को लेकर किसी तरह की सॉफ्टवेयर से जुड़ी परेशानी झेल रहे हैं तो फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। हालांकि फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले जरूरी है कि आप अपने डेटा का बैकअप रख लें। इसके साथ ही इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले फोन में बैटरी कम न रहने दें।

    Hero Image
    Android phone को ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट, इन बातों का रखें खास ध्यान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के बारे में सोच रहे हैं। अगर हां तो ये आर्टिकल आपको फैक्ट्री रिसेट गाइड करने के लिए लिखा जा रहा है।

    हालांकि, फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह समझना जरूरी है कि डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट आखिर क्यों किया जाता है-

    फैक्ट्री रिसेट कब किया जाता है फोन

    • फोन को फैक्ट्री रिसेट करने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से ये कुछ खास हैं-
    • फोन को दोबारा बेचन के लिए डिवाइस फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
    • फोन में दोबारा सेटअप करने के लिए फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
    • फोन में सॉफ्टवेयर से जुड़ी परेशानी आने पर फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन काम आता है।

    सेटिंग के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट

     Android फोन को फैक्ट्री रिसेट करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखा जाना जरूरी है कि आप अपना डेटा का पहले ही बैकअप तैयार कर लें। इसके अलावा, डिवाइस को लेकर इस सेटिंग से पहले फोन की बैटरी को लो न रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सबसे पहले सेटिंग ऐप ओपन करना होगा।
    2. अब System ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    3. स्क्रॉल डाउन कर Reset ऑप्शन पर आना होगा।
    4. अब इस ऑप्शन पर टैप कर Erase all data" या "Factory reset'' में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
    5. फोन में सिक्योरिटी के लिए पिन एंटर करना होगा।
    6. एक्शन को कन्फर्म कर रिसेट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः दंग कर देगा Play Store का ये जादुई फीचर, बिना फोन छुए अपने-आप इंस्टॉल हो जाता है मनपसंद App

    Recovery Mode के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट

    किसी सॉफ्टवेयर इशू की वजह से सेटिंग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो रिकवरी मोड के जरिए फोन फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं-

    1. सबसे पहले फोन पावर ऑफ करना होगा।
    2. रिकवरी मोड के लिए पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस कर होल्ड करना होगा।
    3. वॉल्यूम बटन के साथ लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी। पावर बटन से कन्फर्म करना होगा।
    4. Wipe data ऑप्शन खोज कर Format data को सेलेक्ट करना होगा।
    5. वेरिफिकेशन कोड एंटर कर फोर्मेट डेटा एक्शन को कन्फर्म करना होगा।