Blinkit से आपने क्या मंगाया था, किसी को नहीं चलेगा पता, यहां जान लें ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
Blinkit एक लोकप्रिय इंस्टैंट डिलीवरी ऐप है। इस ऐप से 10 मिनट में खाने-पीने के सामान समेत कई घरेलू आइटम और जरूरत की चीजें डिलीवर हो जाती हैं। कुछ समय पहले ऐप ने ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने वाला एक फीचर पेश किया था। हम आपको यहां इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Blinkit एक पॉपुलर क्विक-कॉमर्स ऐप है। कुछ समय पहले इस प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर पेश किया गया था। ये फीचर ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने वाला था। ये फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अपने ऑर्डर हिस्ट्री को क्लीन रखना चाहते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स उन स्पेसिफिक ऑर्डर्स को अपने अकाउंट से डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें यूजर्स नहीं चाहते कि उनके में वो ऑर्डर्स नजर आएं। ऐसे में हम यहां आपको ब्लिंकिट से ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
30 दिसंबर 2024 के एक X पोस्ट में ब्लिंकिट फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने कहा था कि फीचर पेश करने के एक हफ्ते के भीतर ही ऐप से 104,924 से ज्यादा ऑर्डर डिलीट कर लिए गए थे। इससे पता चलता है कि लोगों को इस फीचर की सचमुच जरूरत थी।
You can now delete orders from your Blinkit order history!
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 30, 2024
We rolled out this feature last week, and 1,04,924 orders have already been deleted since then 😅
New year, new order history 😂 pic.twitter.com/Htwh0FotJz
जब कोई यूजर्स ब्लिंकिट से कोई ऑर्डर हटाते हैं, तो ऑर्डर डिटेल परमानेंटली हटा दिए जाते हैं और उस ऑर्डर के लिए कोई कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध नहीं होता। हालांकि, अगर ऑर्डर किसी और ने दिया है, तो डिटेल उनके अकाउंट में दिखाई देंगे।
Blinkit से ऑर्डर ऐसे करें डिलीट:
- Blinkit से किसी स्पेसिफिक ऑर्डर को डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।
- सबसे पहले Blinkit ऐप को ओपन करें।
- फिर टॉप राइट कॉर्नर से प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- फिर ऑर्डर्स को सेलेक्ट करें।
- फिर उस स्पेसिफिक ऑर्डर को सेलेक्ट करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
- अंत में टॉप-राइट कॉर्नर पर डिलीट आइकन पर टैप करें।
ध्यान दें कि एक बार ऑर्डर डिलीट हो जाने के बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकता और डिटेल आपके अकाउंट से हमेशा के लिए हटा दिए जाते हैं। मौजूदा वक्त में एक साथ कई ऑर्डर डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं है। हर ऑर्डर को आपको अलग-अलग डिलीट करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप एक साल से ज़्यादा पुराने ऑर्डर भी डिलीट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।