Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Bard चैट हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट, कहीं स्टोर न रह जाए चैटबॉट में आपका प्राइवेट डेटा

    How to Delete Your Google Bard Chat History in smartphone and PC गूगल के एआई बेस्ड चैटबॉट बार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बार्ड के साथ की गई बातचीत का डेटा अकाउंट में स्टोर रहता है। ऐसे में चैटबॉट के साथ बातचीत के डेटा को डिलीट करना जरूरी है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 19 Jul 2023 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    How to Delete Your Google Bard Chat History in smartphone and PC

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने हर सवाल के जवाब के लिए गूगल बार्ड के चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

    आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि चैटबॉट से की गई बातचीत स्टोर होती हैं। यूजर को अपनी चैट खुद डिलीट करनी होती हैं। इस आर्टिकल में गूगल बार्ड से की गई चैट को डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन से कैसे करें गूगल बार्ड चैट हिस्ट्री डिलीट

    • गूगल बार्ड की चैट हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले बार्ड के वेब पेज पर आना होगा।
    • इसके लिए ब्राउजर की मदद से bard.google.com पर आना होगा।
    • अगर बार्ड का इस्तेमाल पहले भी किया है तो गूगल बार्ड के होम पेज पर चैट का ऑप्शन ओपन होगा।
    • टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आ रहे मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां "Chats" पर क्लिक करना होगा।
    • चैट को डिलीट करने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • यहां "Delete" और "Confirm" पर क्लिक करना होगा।
    • पुरानी सारी चैट को डिलीट करने के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आ रहे मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां "Activity"ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां "Bard activity" पर क्लिक करना होगा।
    • यहां "Delete के ऑप्शन पर टाइम रेंज को सेलेक्ट कर डिलीट करना होगा।

    पीसी पर गूगल बार्ड पर चैट हिस्ट्री कैसे करें डिलीट?

    • गूगल बार्ड की चैट हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले बार्ड के वेब पेज पर आना होगा।
    • इसके लिए ब्राउजर की मदद से bard.google.com पर आना होगा।
    • अगर बार्ड का इस्तेमाल पहले भी किया है तो गूगल बार्ड के होम पेज पर चैट का ऑप्शन ओपन होगा।
    • यहां टॉप बार में Bard Activity के ऑप्शन पर आना होगा।
    • यहां Your Bard Activity के पेज पर Bard Activity का ऑप्शन ऑन है तो चैट को डिलीट करना होगा।
    • चैट को डिलीट करने के लिए स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना होगा।
    • यहां बार्ड से की गई बातचीत को तारीख के साथ देख सकेंगे।
    • हर चैट को डिलीट करने के लिए चैट के आगे क्रॉस ऑप्शन पर टैप करना होगा।

    बार्ड चैट हिस्ट्री डिलीट करने के लिए ऑटो डिलीट सेटिंग को भी एनेबल कर सकते हैं। हालांकि, ऑटो डिलीट सेटिंग के साथ 3 महीने पुरानी चैट को ही डिलीट कर सकते हैं। यूजर इस सेटिंग को एनेबल कर नई चैट्स को डिलीट नहीं कर सकता है।