Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैशे और कुकीज फाइल कैसे करें डिलीट, Smartphone और Laptop के लिए फॉलो करें ये तरीका

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 08:00 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कुकीज आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक किए जाने की एक बड़ी वजह बन सकती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए किसी वेबसाइट पर होते हैं तो आपने गौर किया होगा कि किसी एक प्रोडक्ट का ऐड बार-बार डिस्प्ले पर नजर आता है।इतना ही नहीं कुकीज की वजह से आपके डिवाइस की स्टोरेज भी फुल होने लगती है।

    Hero Image
    कैशे और कुकीज फाइल कैसे करें डिलीट, यहां समझें आसान तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कुकीज आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक किए जाने की एक बड़ी वजह बन सकती है।

    इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए किसी वेबसाइट पर होते हैं तो आपने गौर किया होगा कि किसी एक प्रोडक्ट का ऐड बार-बार डिस्प्ले पर नजर आता है।

    इतना ही नहीं, कुकीज की वजह से आपके डिवाइस की स्टोरेज भी फुल होने लगती है। कुल मिलाकर फोन और लैपटॉप में कुकीज का लंबे समय तक बना रहना एक बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है।

    ऐसे में अगर आप भी गूगल क्रोम पर कुकीज डिलीट करना चाहते हैं तो इसका आसान प्रोसेस यहां समझ सकते हैं-

    लैपटॉप पर कैसे करें कुकीज डिलीट

    • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट साइड पर बने तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां Clear Browsing Data पर टैप करना होगा।
    • Clear Browsing Data ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है तो क्रोम सेटिंग्स पर Privacy and security पर यह ऑप्शन नजर आएगा। 
    • यहां कुकीज और कैश फाइल्स को टिक कर डिलीट कर सकते हैं।

    फोन पर कैसे करें कुकीज डिलीट

    • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट साइड पर बने तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब क्रोम सेटिंग्स पर Privacy and security पर टैप करना होगा।
    • अब Clear Browsing Data पर टैप करना होगा।
    • यहां कुकीज और कैश फाइल्स को टिक कर डिलीट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः क्या होती हैं Cookies? जानिए आपके डिवाइस में इनके होने के फायदे और नुकसान, Google ने दिया है ये अपडेट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, कुकीज डिलीट करने का मतलब होगा कि आपने गूगल पर जिन भी वेबसाइट पर लॉग-इन किया होगा, उन सब से साइन- आउट हो जाना।

    कैश इमेज और फाइल को डिलीट करने का मतलब होगा कि आप अपने डिवाइस की स्टोरेज को फ्री करें।