Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Itel के POWER series स्मार्टफोन भारत में धमाकेदार एंट्री को तैयार, अगले महीने फरवरी में होंगे लॉन्च?

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 10:00 AM (IST)

    आइटल अपने भारतीय ग्राहकों के लिए POWER series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल कंपनी की यह सीरीज बेहद खास होने वाली है क्योंकि आइटल गूगल के साथ पार्टनरशिप के बाद कुछ शानदार फीचर्स के साथ नए फोन ला रहा है। अपकमिंग सीरीज का पहला मॉडल ग्लोबल फर्स्ट Android 14 Go Edition होगा। इस सीरीज के साथ कंपनी पावर प्ले युग को शुरू करने जा रही है।

    Hero Image
    Itel के POWER series स्मार्टफोन भारत में धमाकेदार एंट्री को तैयार

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आइटल अपने भारतीय ग्राहकों के लिए POWER series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

    दरअसल, कंपनी की यह सीरीज बेहद खास होने वाली है क्योंकि आइटल गूगल के साथ पार्टनरशिप के बाद कुछ शानदार फीचर्स के साथ नए फोन ला रहा है।

    अपकमिंग सीरीज का पहला मॉडल ग्लोबल फर्स्ट Android 14 Go Edition होगा। इस सीरीज के साथ कंपनी पावर प्ले युग को शुरू करने जा रही है।

    itel POWER Series में क्या होगा खास

    itel POWER Series को खास माना जा रहा है क्योंकि इस सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग और शानदार परफोर्मेंस के साथ बेहतरीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस वाले होंगे।

    अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को अपनी जरूरतों के मुताबिक अपना एक्सपीरियंस कस्टमाइज करने का मौका मिलेगा।

    माना जा रहा है कि आइटल की इस अपकमिंग सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लाए जा सकते हैं। सीरीज का पहला मॉडल ही यूजर के इनोवेटिव एक्सपीरियंस के लिए गूगल के साथ ग्लोबल फर्स्ट एंड्रॉइड वर्जन फोन होगा।

    सीरीज के दूसरे मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है। वहीं इस सीरीज का तीसरा फोन भारत का एक्सक्लूसिव फर्स्ट मेमोरी फीचर वाला फोन होगा।

    ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord N30 SE 5G: वनप्लस के नए Smartphone ने गुपचुप तरीके से ली मार्केट में एंट्री, चेक करें खूबियां

    कब हो रहे हैं फोन लॉन्च (संभावित)

    आइटल की पावर सीरीज भारत में फरवरी में लॉन्च की जा रही है। इस सीरीज में तीनों नए फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकेगी।

    बता दें, आइटल ने इस साल जनवरी महीने के पहले हफ्ते में ही भारतीय ग्राहकों के लिए itel A70 को लॉन्च किया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। यह फोन 12GB तक रैम के साथ आता है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें