Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail के सारे Spam मेल से एक बार में ही मिल जाएगा छुटकारा, 90 प्रतिशत यूजर इस ट्रिक से हैं अनजान

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 11:00 PM (IST)

    गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो एक परेशानी जरूर आए दिन आती होगी। यह परेशानी ढेर सारे मेल में काम के मेल खोजने की है। यह जीमेल यूजर के लिए एक कॉमन परेशानी है। क्या आप जानते हैं आप ढेर सारे मेल में से बेकार के मेल एक ही बार में डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए लेबल क्रिएट करना होगा।

    Hero Image
    Gmail के सारे Spam मेल एक बार में कर सकते हैं डिलीट, फॉलो करें ये प्रॉसेस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये ट्रिक आपके काम की साबित होने वाली है।

    क्या आपको भी लगता है कि इन्बॉक्स में बहुत सारे ऐसे मेल्स पड़े हैं जो किसी काम के नहीं हैं। इन मेल्स की वजह से काम के मेल्स खोजने में परेशानी आती है तो इन्हें एक ही बार में डिलीट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम के मेल्स के बीच बेकार के मेल्स बनते हैं परेशानी

    दरअसल, जीमेल पर यूजर्स को कई ऐसे ऑप्शन मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल कर जीमेल पर काम आसान बनाया जा सकता है। हालांकि, बहुत से यूजर्स को इन सेटिंग्स की जानकारी ही नहीं होती है। आप मेल पर लेबल यानी एक अलग फोल्डर क्रिएट कर सारे बेकार के मेल्स एक जगह इकट्ठा कर सकते हैं।

    इसके लिए इन सभी मेल का एक कॉमन कीवर्ड होना जरूरी है। स्पैम मैसेज की छंटनी के लिए यह कीवर्ड अनसब्सक्राइब या सब्सक्राइब होता है। इस आर्टिकल में सारे बेकार के मेल डिलीट करने का ही पूरा प्रॉसेस समझा रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः Gmail Tricks: फुल हो गया आपका जीमेल तो ऐसे मिनटों में खाली करें स्पेस, ये टिप्स हैं खास

    स्पैम मेल को एक ही बार में ऐसे करें डिलीट

    सबसे पहले डेस्कटॉप पर जीमेल ओपन करना होगा।

    अब सबसे ऊपर सर्च बॉक्स पर unsubscribe टाइप कर सर्च करना होगा।

    अब दायीं ओर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    अब क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करना होगा।

    अब Also apply filter to matching conversations पर क्लिक करना होगा।

    साथ ही Apply the label के साथ लेबल का नाम Subscription दे सकते हैं।

    अब क्रिएट फिल्टर पर टैप करना होगा।

    जैसे ही लेबल क्रिएट हो जाएगा इसे मेन स्क्रीन पर बायीं ओर लेबल्स के नीचे नए लेबल को देख पाएंगे।

    लेबल सेलेक्ट करने पर एक ही जगह सारे मेल नजर आएंगे।

    अब सबसे ऊपर की ओर सभी मेल को सेलेक्ट करने के लिए बॉक्स को चेक करना होगा।

    ऐसा करने के साथ ही डिलीट आइकन भी नजर आएगा, इस पर टैप करना होगा।

    अब सारे स्पैम मेल एक साथ डिलीट हो जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner