Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं मेल, Google Gmail पर ऐसे करें Mail को शेड्यूल

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 11:10 AM (IST)

    आप बिना इंटरनेट के भी मेल सेंड कर सकते हैं। जी हां हम मजाक नहीं कर रहे हैं। अगर आपको अभी तक गूगल जीमेल के इस खास फीचर के बारे में जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश कर सकता है। दरअसल जीमेल पर मेल को शेड्यूल किया जा सकता है। शेड्यूल मेल बिना इंटरनेट के भी सेंड हो जाता है।

    Hero Image
    Google Gmail पर ऐसे करें Mail को शेड्यूल, बेहद आसान है तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर हम कहें कि आप बिना इंटरनेट के भी मेल सेंड कर सकते हैं तो ये बात आपको कुछ समझ नहीं आएगी।

    हो सकता है आपको ये बात एक मजाक भर लगे, लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे हैं। जी हां, बिना इंटरनेट के मेल तय समय पर भेजा जा सकता है।

    बिना इंटरनेट कैसे भेजें मेल

    बिना इंटरनेट मेल भेजने के लिए जरूरी है कि आप मेल को पहले ही शेड्यूल कर लें। दरअसल, गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो मेल को शेड्यूल कर सकते हैं।

    मेल शेड्यूल करना एक रियल टाइम मेल सेंड करने जैसा ही होता है। इसका फायदा यह होता है कि आपका मेल आपके तय समय पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी सेंड हो जाता है।

    जीमेल पर ऐसे करें मेल शेड्यलू

    जीमेल पर मेल शेड्यूल करने के लिए पीसी और एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है-

    पीसी से ऐसे करें मेल शेड्यूल (PC)

    1. सबसे पहले जीमेल ओपन करना होगा।
    2. अब मेल टाइप करने के लिए Compose पर क्लिक करना होगा।
    3. अब पूरा मेल टाइप करने के बाद Send के दांयी ओर more send options पर क्लिक करना होगा।
    4. यहां schedule send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    5. अब Pick Date And Time पर टैप करना होगा।
    6. डेट और टाइम की डिटेल्स शेयर करने के बाद schedule send पर क्लिक करना होगा।

    ये भी पढ़ेंः बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं Google Gmail, इस ट्रिक से आसान होगा आपका काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से ऐसे करें मेल शेड्यूल (Android Phone)

    1. सबसे पहले जीमेल ओपन करना होगा।
    2. अब मेल टाइप करने के लिए Compose पर क्लिक करना होगा।
    3. अब पूरा मेल टाइप करने के बाद Send के दांयी ओर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    4. अब schedule send पर टैप करना होगा।
    5. अब Pick Date And Time पर टैप करना होगा।
    6. डेट और टाइम की डिटेल्स शेयर करने के बाद schedule send पर क्लिक करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner