Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रीजर में जम रही है ज्यादा बर्फ तो इन 5 आसान तरीकों से करें ठीक, चुटकियों में दूर होगी परेशानी

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 01:54 PM (IST)

    अगर आपके फ्रीजर में बहुत ज्यादा बर्फ जम रही है तो इस दिक्कत को घर बैठे सही कर सकते हैं। ऐसा तब होता है जब फ्रिज खराब हो जाता है। हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

    Hero Image
    How to Defrost a Refrigerator in Home Know Simple Tips in Hindi

    नई दिल्ली टेक डेस्क। गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में फ्रिज का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ जाता है। गर्मियों के मौसम में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल पानी को ठंडा करने में होता है। आमतौर पर फ्रिज जब खराब हो जाता है तो उसकी कूलिंग कम हो जाती है। क्या आपको पता है कि फ्रिज खराब होने पर उसमें ज्यादा बर्फ भी जमने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दिक्कत आमतौर पर पुराने फ्रिज के साथ देखने को मिलती है। ज्यादा बर्फ जमने के कारण फ्रिज का स्पेस कम हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे पुराने फ्रिज में बर्फ जमने की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

    गर्म पानी का करें इस्तेमाल

    डीफ्रॉस्टिंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए, आप उबलते पानी को फ्रिज में रख सकते हैं। जो भाप निकलती है वह बर्फ को पिघलाने में मदद करेगी। बकटोरी, बर्तन या पैन को उबलते पानी से भरें, फिर इसे फ्रीजर वाले डिब्बे में रखें और दरवाजा बंद कर दें।

    डिफ्रॉस्ट ड्रेन को जरूर करें साफ

    ज्यादातर फ्रिज के सरफेस में एक नली होती है, जो फ्रिज से बेकार पानी को निकालती है। ऐसे में अगर यह नली बंद हो जाए, तो आपकी फ्रिज में ज्यादा बर्फ जमा हो सकती है। इससे बचने के लिए आप रोजाना फ्रिज को साफ करते रहें और गंदगी को बाहर निकाल दें। फ्रिज की बर्फ को पिघलाने के लिए आप उसके दरवाजे को खुला रख सकते हैं।

    बर्फ पिघलाने के लिए फैन या हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

    यदि आपका घर गर्म रहता है तो आप हवा की मदद बर्फ पिघला सकते हैं। फ्रीजर के इंटीरियर में फूंकने के लिए बॉक्स फैन लगाकर ऐसा कर सकते हैं। आप फ्रिज के अंदर बर्फ को पिघलाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    फ्रीजर के दरवाजे को रखें बंद

    अगर आपके फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम रही है तो हो सकता है कि उसमें ज्यादा नमी बन गई हो। बाहर की नमी फ्रिज में न जाए, इसके लिए दिन में कम से कम फ्रिज को खोलें। बार-बार फ्रिज ओपन करने से उसमें गर्म हवा अंदर आती है, जो अंदर की ठंडी हवा के साथ मिलकर नमी पैदा करती है और बाद में यह बर्फ में बदल जाती है, इसलिए फ्रिज की जब जरूरत हो तभी खोलें।

    फ्रीजर में सही टेम्प्रेचर करें सेट

    अगर आपके फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जम रही है, तो उसका तापमान कम पर सेट करें।