Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC में ऐसे बनाएं अपना अकाउंट, घर बैठे आसानी से बुक हो जाएगा ट्रेन टिकट

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 02:32 PM (IST)

    अगर आप भारत में ट्रेन से यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन टिकट बुकिंग के लिए आपको बार-बार किसी और से कहना पड़ता है। तो हम यहां आपकी ये दिक्कत खत्म करने जा रहे हैं। हम यहां आपको टिकट बुकिंग के लिए जरूरी काम यानी IRCTC में नया अकाउंट क्रिएट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका।

    Hero Image
    IRCTC में अपना अकाउंट बनाने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) इंडिया में रेलवे टिकट बुक करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म ऑफर करता है। टिकट बुक करने के लिए, आपको सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर एक अकाउंट क्रिएट करना होता है। इससे आपको टिकट बुकिंग के लिए किसी और पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी। बल्कि आप खुद से टिकट बुक कर पाएंगे। ऐसे में हम यहां आपको नया अकाउंट बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC वेबसाइट पर विजिट करें

    • अपना वेब ब्राउजर ओपन करें और ऑफिशियल IRCTC वेबसाइट पर जाएं: www.irctc.co.in.
    • होमपेज पर, टॉप राइट कॉर्नर पर स्थित 'Login' बटन पर क्लिक करें।
    • फिर Register पर क्लिक करें।

    रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

    रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कई सेक्शन्स हैं जिन्हें ध्यान से पूरा करने की जरूरत है।

    बेसिक डिटेल्स

    • यूजरनेम: एक यूनिक यूजरनेम बनाएं (6-15 कैरेक्टर, अल्फान्यूमेरिक)।
    • पासवर्ड: एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड चुनें (कम से कम एक कैपिटल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर के साथ 8-15 कैरेक्टर)।
    • कन्फर्म पासवर्ड: कन्फर्मेशन के लिए पासवर्ड फिर से एंटर करें।
    • प्रीफर्ड लैंग्वेज: इंग्लिश या हिंदी सिलेक्ट करें।

    पर्सनल डिटेल्स

    • फर्स्ट नेम, मिडल नेम, लास्ट नेम: ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार अपना पूरा नाम एंटर करें।
    • डेट ऑफ बर्थ: कैलेंडर से अपनी बर्थ डेट सिलेक्ट करें।
    • ऑक्यूपेशन: ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना ऑक्यूपेशन चुनें।
    • मैरिटल स्टेटस: 'मैरिड या अनमैरिड' सिलेक्ट करें।
    • कंट्री: अपनी कंट्री चुनें (डिफॉल्ट इंडिया है)।

    कॉन्टैक्ट डिटेल्स

    • ईमेल आईडी: एक वैलिड ईमेल एड्रेस दें (बुकिंग कन्फर्मेशन पाने के लिए)।
    • मोबाइल नंबर: अपना एक्टिव मोबाइल नंबर एंटर करें (OTP वेरिफिकेशन जरूरी है)।
    • एड्रेस: पिन कोड, सिटी और स्टेट सहित अपना पूरा रेजिडेंशियल एड्रेस भरें।

    सिक्योरिटी क्वेश्चन

    एक सिक्योरिटी क्वेश्चन सिलेक्ट करें और एक आंसर दें। जरूरत पड़ने पर यह आपके अकाउंट को रिकवर करने में मदद करता है।

    सबमिट करें और वेरीफाई करें

    • स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड को एंटर करें।
    • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें।
    • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा। अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिए दोनों OTP एंटर करें।

    लॉगिन करें और बुकिंग शुरू करें

    एक बार वेरीफाई हो जाने पर, अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें। अब आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपनी बुकिंग ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं।

    ऊपर बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके, आप आसानी से एक IRCTC अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और आसानी से रेलवे टिकट बुक करना शुरू कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: New SIM Card Rule: अब सिम कार्ड खरीदना नहीं होगा पहले जैसा आसान, पूरी करनी होंगी ये शर्तें