Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Full Moon: रात के अंधेरे में खूबसूरत नजर आएगा चांद, मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बस इन बातों का रखें ध्यान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 02:57 PM (IST)

    Super Full Moon सितंबर 28 और 29 की रात सुपर हार्वेस्ट फुल मून (Super Harvest Full Moon) के साथ बहुत से लोगों के लिए खास होने जा रही है।बहुत से लोग सुपरमून को अपने मोबाइल फोन से कैप्चर करने की तैयारियों में हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन की मदद से चांद की फोटो लेने जा रहे हैं तो फोटोग्राफी से जुड़े टिप्स जान सकते हैं।

    Hero Image
    रात के अंधेरे में खूबसूरत नजर आएगा चांद, बस फोटोग्राफी के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल का लास्ट सुपरमून गुरुवार और शुक्रवार की रात आसमान में नजर आने वाला है। सितंबर 28 और 29 की रात सुपर हार्वेस्ट फुल मून (Super Harvest Full Moon) के साथ बहुत से लोगों के लिए खास होने जा रही है। दरअसल, सितंबर फुल मून को हारवेस्ट मून भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से लोग सुपरमून को अपने मोबाइल फोन से कैप्चर करने की तैयारियों में हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन की मदद से चांद की फोटो लेने जा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। मोबाइल फोटोग्राफी को लेकर कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं-

    फोटो फ्रेम का ऐसे रखें ध्यान

    फोन से चांद की फोटो लेने का प्लान बना रहे हैं तो परफेक्ट फ्रेम के लिए ट्राईपोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्राईपोड के साथ हाथ हिलने जैसी परेशानी भी दूर होती है। इसके अलावा, रिमोट शटर की मदद भी मदद ली जा सकती है। सेल्फी स्टीकर के साथ भी रिमोट शटर की सुविधा मिलती है।

    पिक्चर डिटेल्स का रखें ध्यान

    चांद की परफेक्ट पिक्चर क्लिक करते हुए इसकी डिटेल्स का ध्यान रखा जाना जरूरी है। इसके लिए आपको एक्सपोजर अडजस्ट करना होगा। चांद की फोटो ले रहे हैं तो एक्सपोजर को डाउन रख कर ही पिक्चर क्लिक करें।

    सही लेंस का करें इस्तेमाल

    मोबाइल फोन में अब प्राइमरी कैमरा के साथ दूसरे लेंस की सुविधा भी मिलती है। प्राइमरी कैमरा से दूर की चीजें जैसे सूरज या चांद को कैप्चर करते हैं तो यह बहुत छोटे साइज में नजर आते हैं। इसकी जगह दूर की वस्तुओं के लिए सबसे लंबे लेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। चांद के परफेक्ट शॉट के लिए टेलीफोटो लेंस की मदद ले सकते हैं।