Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले फोन पर धाकड़ डिस्काउंट, 10 हजार से कम में आता है मोटोरोला का ये Smartphone

    Smartphone Deal अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो ज्यादा रैम और बैटरी के साथ आता हो लेकिन कीमत भी 10 हजार से कम हो तो Motorola e13 आपको पसंद आ सकता है। छोटे-भाई की पढ़ाई के लिए एक अच्छा फोन हो सकता है। इस फोन पर डिस्काउंट डील का फायदा उठा कर और कम में खरीदारी की जा सकती है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले फोन पर धाकड़ डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो ज्यादा रैम और बैटरी के साथ आता हो, लेकिन कीमत भी 10 हजार से कम हो तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

    मोटोरोला का MOTOROLA e13 आपको पसंद आ सकता है। अच्छी बात ये है कि इस फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ और कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

    Motorola e13 की कीमत और डिस्काउंट डील

    Motorola e13 का स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट (2GB+ 64GB, 4GB+64GB, 8GB+128GB) में लाया गया है। फोन का टॉप स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB स्टोरेज) भी 10 हजार से कम में आता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 8999 रुपये है। इसके अलावा, फोन की खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो और ज्यादा की बचत कर सकते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • Motorola e13 के इस फोन की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करते हैं तो 5% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।
    • Motorola e13 के इस फोन की खरीदारी पुराना फोन देकर करते हैं तो अधिकतम 8400 रुपये की बचत कर सकते हैं।

    एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदारी का मतलब हुआ कि आप नए फोन को मात्र 599 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें, एक्सचेंज ऑफर की कीमत पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करती है। यह कीमत कम भी हो सकती है।

    Motorola e13

    • प्रोसेसर- Unisoc T606 Processor
    • रैम और स्टोरेज-8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज
    • डिस्प्ले-6.5 इंच HD+ Display
    • कैमरा-13MP कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी-5000 mAh

    डिस्क्लेमर: Motorola e13 स्मार्टफोन पर बताया गया ऑफर खबर लिखे जाने के दौरान देखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जिम्मेदारी और समझ पर ही खरीदारी करें।